जानिए पं हरिश शर्मा से 04 जनवरी 2021 का अभिजित महूर्त व राशिफल




बिंदास बोल @ ज्योतिष 

04 जनवरी 2021 सोमवार का राशिफल

🔱जय श्री महाकाल शरणम्🔱

पँ. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 मार्गशीर्ष कृष्ण पंचमी सोमवार, ईस्वी 04 जनवरी 2021, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, हेमंत ऋतु।

🌀राहुकाल प्रातः 08 बजकर 32 मिनट से 09 बजकर 50 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।

🏵अभिजीत मुहूर्त मध्याह्म 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 41 मिनट तक।

💥पंचमी तिथि प्रातः 07 बजकर 15 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि रहेगी।

💥पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रात्रि 19 बजकर 17 मिनट तक उपरांत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।

💥आयुष्मान योग प्रातः 07 बजकर 59 मिनट तक उपरांत सौभाग्य योग रहेगा।

💥तैतिल करण प्रातः 07 बजकर 15 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।


🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय

🔶️अमृत 07 बजकर 14 मिनट से 08 बजकर 32 मिनट तक

🔶️शुभ 09 बजकर 50 मिनिट से 11 बजकर 08 मिनिट तक

🔶️चर 13 बजकर 43 मिनट से 15 बजकर 01 मिनट तक।

🔶️लाभ 15 बजकर 01 मिनट से 16 बजकर 19 मिनट तक।

🏵आज का चन्द्रबल- मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ और मीन के लिए रात्रि 01 बजकर 04 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि के लिए शुभ रहेगा*

💥चंद्रमा सिंह राशि पर रात्रि 01 बजकर 04 मिनट तक उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा।

🔴12 राशियो का दैनिक राशिफल

🏵मेष- आय में वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। वाद-विवाद को टालने का प्रयास करें। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। खान-पान का ध्यान रखें।

🏵वृषभ- अन्यथा विवाद में फंस सकते हैं। रुपये के लेन-देन से बचें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। परिजनों के साथ प्रवास की संभावना है। परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। सेहत का ध्यान रखें।

🏵मिथुन- कारोबार विस्तार की योजनाएं बना सकते हैं, परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। अनावश्यक खर्चों से बचना होगा। स्वास्थ्य खराब होने की संभावना रहेगी।

🏵कर्क-  किसी यात्रा पर जाने का आयोजन होगा। संतानों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता सता सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा।

🏵सिंह- स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और कोर्ट-कचहरी के कार्य से बचें। आध्यात्मिकता के प्रति रुझान बढ़ेगा और ईश्वरभक्ति से मन को शांति मिलेगी।

🏵कन्या- विवाहोत्सुकों के लिए विवाह का योग है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। परिजनों के साथ में रमणीय स्थल पर प्रवास होने की भी संभावना है। सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।

🏵तुला- अपेक्षित सफलता नहीं मिलने से मन व्यथित रहेगा। परोपकार की भावना से गरीबों की मदद कर सकते हैं। स्वास्थ्य के साथ-साथ संतानों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता रहेगी।

🏵वृश्चिक- मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलने की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।

🏵धनु- आध्यामिक और धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा और ईश्वरभक्ति से मन को शांति मिलेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है।

🏵मकर- दिन मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में बीतेगा। कलाकार, लेखक आदि को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का अवसर मिलेगा। दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता आएगी। समाज में सम्मान बढ़ेगा।

🏵कुम्भ- कारोबार को लेकर प्रवास की भी संभावना है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। परोपकार और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेंगे। शारीरिक स्वस्थता और मानसिक प्रफुल्लितता बनी रहेगी।

🏵मीन- कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, अनावश्यक खर्च से बचें और क्रोध पर नियंत्रण रखें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।

हर हर महादेव🔱

जय श्री महाकाल🔱

Comments