💥सुभाष चंद जैन अध्यक्ष,विनोद जैन कोटखावदा उपाध्यक्ष व मनीष वैद बने
बिंदास बोल@जयपुर: जैन समाज की एक मात्र प्रादेशिक प्रतिनिधि संस्था राजस्थान में जैन सभा जयपुर के 7वें संविधान सभा के चुनाव में सुभाष चंद जैन को सर्व सम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना गया है। इस मशीन पर अन्य 6 चुनाव भी सम्पन्न हुए। सभा के सदस्य आदर्श नगर के अशोक चौक में स्थित कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जैन एवं गाजियाबाद के सहायक चुनाव अधिकारी अमर जैन की नजर इन चुनावों में हुई सभा में पूर्व के सामान्य समुदाय के सदस्यों के साथ महावीर स्कूल में हुए चुनाव शामिल हुए।
अन्य चुनावों में प्रदीप जैन को उपाध्यक्ष, विनोद जैन कोटखावदा को उपाध्यक्ष, मनीष बैद को महामंत्री , यशकमल अजमेरा को मंत्री, आर के जैन रेलवे को संयुक्त मंत्री और अमर चंद दीवान को खोराबीसल को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया।
इस मौके पर चुने गए सभी पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जैन गाजियाबाद एवं सहायक चुनाव अधिकारी अमर जैन ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राजीव जैन गाजियाबाद ने अपने उदबोधन में चुने गए सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान जैन सभा जयपुर के नाम के अनुरुप इस संस्था के माध्यम से पूरे राजस्थान में जैन धर्म की प्रभावना करते हुए भगवान महावीर के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करते हुए समाज हित की गतिविधियों के साथ समाज को संगठित कर सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी कार्यकारिणी और सक्रिय होकर कार्य करे। इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के पुनः निर्वाचित हुए अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन ने अपने उदबोधन में नव निर्वाचित 7 कार्यकारिणी सदस्यों सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान जैन सभा जयपुर के उद्देश्यों के अनुरुप धार्मिक एवं सामाजिक सेवा की गतिविधियों को टीम भावना से आगे बढायेगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि भगवान महावीर के जन कल्याणकारी उपदेशों के प्रचार प्रसार एवं समाज की सामूहिक एकता एवं अखंडता के सार्थक उद्देश्यों को लेकर आज से 71 वर्ष पूर्व वर्ष 1953 में राजस्थान जैन सभा की स्थापना की गई। अपने संसाधनों ,संघटन एवं सदस्य संख्या में निरंतर वृद्धि करते हुए राजस्थान जैन सभा अपने गठन के उद्देश्यों को प्राप्त करते हुए समाज हित में सक्रियता से कार्य कर रही है। अपनी स्थापना से ही यह संस्था जैन समाज की सामाजिक, धार्मिक, उन्नति एवं उत्थान के लिए संगठित, योजना बद्ध तरीके से कार्य कर रही है। संस्था जैन समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए समय समय पर विशेष धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेती रही हैं। सभा के तत्वावधान में महावीर जयंती, सामूहिक क्षमापना समारोह, महावीर निर्वाणोत्सव, वीर शासन जयन्ती, आदिनाथ जयन्ती, महावीर जयंती स्मारिका प्रकाशन, अक्षय तृतीया पर्व, रक्त दान शिविरों का आयोजन, भक्ति संध्या, कवि सम्मेलन, विचार गोष्ठी, सभा का स्थापना दिवस, विश्व अहिंसा दिवस सहित कई आयोजन किये जा रहे हैं।
संस्था के मुख्य उद्देश्यों में समाज को संगठित करना, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना जैन मान्यताओं एवं जैन समाज के हितों की रक्षा के लिए प्रयत्नशील रहना, जन कल्याण पीड़ित मानव जाति हेतु सामाजिक हितार्थ कार्य करना, असहाय, असमर्थ, बेरोजगार, अपाहिज व्यक्तियों, महिलाओं एवं बालक - बालिकाओं तथा वृद्धों, विधवाओं, परित्यकताओं को जीविकोपार्जन व आर्थिक सहायता हेतु व्यवस्था करना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य, विभिन्न गतिविधियों का संचालन करना, जन कल्याण की भावना /दृष्टि से औषधालय, चिकित्सालय, छात्रावास, धर्मशाला, कार्यालय, वाचनालय, पुस्तकालय, वृद्धाश्रम आदि की स्थापना करना एवं मानव जाति के विकास हेतु कार्य करना, प्राकृतिक आपदा, विपदाओं, त्रासदी एवं अन्य संकटों के समय मानव मात्र के कल्याण के लिए कार्य करना एवं जरूरतमंदों की सहायता करना, पूरे राजस्थान में शाखाएं स्थापित करना है। सभा द्वारा सामाजिक कुरीतियों, रुढियों, कुप्रथाओं, दहेज के उन्मूलन के लिए भी समय समय पर कार्यक्रम रखे गए हैं। समाज में सभाएं करके लोकमत जागृत करने का, अल्पसंख्यक घोषित करवाने का प्रयास किया है।
सभा समाज को सरकारी योजनाओं, अल्पसंख्यक योजनाओं सहित अन्य कई सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए भी कार्य कर रही है। अंतिम एवं अंतिम वर्ष के खिलाड़ी मनीष बैद ने चुनाव अधिकारी सभी मितव्ययी एवं मण्डल के सदस्यों को नियुक्त किया।
Comments