मिडिया अब सम्भल जाईये, खुद जागरुक रहे व अपनी पावरफुल कलम से आमजन को मास्क लगाने के लिये करे जागरूक : रीमा गोधा

💥राजस्थान पत्रिका व दैनिक भास्कर एक ओर "दो गज दूरी मास्क है जरुरी" के जागरूकता वाले विज्ञापन का पैसा उठा रहा है वही दूसरी ओर इन सात दिनो मे बिना मास्क वाले व गाईडलाईन का उल्लंघन करने वाले समारोह को प्रमोट व प्रोत्साहित कर रहा है। क्या ये है कोरोना योद्धाओ की जिम्मेदारी??🥱
💥क्यो बड़े बैनर के अखबार लगातार कोरोना गाईड लाइड की धज्जिया उड़ाने वाले समारोह का सपोर्ट कर रहे है
💥क्या केवल व्यापारियो के लिये मास्क लगाना जरुरी है। क्या व्यापारियो को ही सभी नियमो की पालना करना जरुरी है🥱
💥क्या मजबूरी है कि बड़े बैनर के अखबार या चैनल बिना मास्क लगाये व दो गज की दूरी की धज्जिया उड़ाने वालो की प्रशंसा कर उन्हे बढावा दे रहा है🥱
💥बड़े बैनर के अखबारो व चैनल की पत्रकारिता का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और विज्ञापन की कीमत लगातार बढती जा रही है।
💥कोरोना काल मे व्यापारियो, ठेलो वाले बेरोजगार होने की कगार पर है, लेकिन मिडिया के सपोर्ट के कारण गाइड लाईन की पालना नही करने वाले लोग पैसा कमा रहे है। साथ ही बिना मास्क के समारोह आयोजित कर कोरोना संक्रमण फैलाने मे सहयोग कर रहे है।
💥बड़े बैनर के अखबारो व चैनल से हाथ जोड़ कर अपील है कि जागरूक हो जाईये। केवल सरकारी विज्ञापन लगाकर उनका पैसा उठाकर अपने कर्तव्य से मुह ना मोडिए। कोरोना गाइडलाईन की पालना नही करने वालो का सहयोग देना बन्द किजीये। शिद्दत से कोरोना योद्धा की भूमिका निभाते हुए प्रदेश वासियो की सुरक्षा को देखते हुए नो मास्क नो एंट्री का समर्थन किजीये। आप सबकी ताकतवर कलम प्रदेशवासियो का हौसला बढा सकती है। सम्भलिये, जागरूक होइये व अन्य लोगो को भी जागरूक किजीये।
Comments