आचार्य श्री विनिश्चय सागर महाराज ससंघ का जयपुर की ओर मंगल विहार

बिंदास बोल @ जयपुर : गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य वाक केसरी आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी महाराज ससंघ (पांच पिच्छीका) का रामगंज मण्डी जिला कोटा में भव्य चातुर्मास समापन के बाद करनाल हरियाणा के लिए मंगल विहार चल रहा है।

आचार्य श्री ससंघ का संभावित रुट रामगंज मण्डी - कोटा - केशवराय पाटन - नैनवा - टौक - निवाई - चाकसू - छोटा गिरनार - पदमपुरा होते हुए जयपुर महानगर में भव्य मंगल प्रवेश है।

🚩इस दौरान आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज का मुनि दीक्षा दिवस समारोह भी धूमधाम से मनाया जाना प्रस्तावित है।

आचार्य श्री ससंघ का गुरुवार, 4 दिसम्बर, 2025 को नैनवा में भव्य मंगल प्रवेश होगा।

🚩भीलवाड़ा में सन् 2007 में चातुर्मास के बाद जयपुर में सन 2008 में पहली बार तथा दूसरी बार सन् 2012 में जयपुर के सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन में गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित ऐतिहासिक युग प्रतिक्रमण यति सम्मेलन में आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज मुनिराज के रुप में जयपुर पधारे थे। 

🚩आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज का दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में भी प्रवास रहा। आचार्य श्री के पूर्व में किशनगढ़ एवं शिवाड में चातुर्मास हो चुके हैं।

Comments