
बिंदास बोल @ जयपुर : डिजिटल बाल मेला के मंच पर हर दिन बच्चो के साथ विशेष विषय पर संवाद व चर्चा की जाती है। बच्चों को राजनीति के साथ साथ समाजिक परिवेश का विशेष ज्ञान देने वाले इस मंच मे अब बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण में उनका योगदान के बारे मे चर्चा होगी । ये संवाद डिजिटल बाल मेला के गूगल मीट पर शुक्रवार शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षा के स्तर पर पर्यावरण को सुरक्षित करने का पाठ पढ़ने वाले बच्चे अब सक्रिय रूप से वातावरण को स्वस्थ बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी द्वारा प्रायोजित रचनात्मक मंच 'डिजिटल बाल मेला 2021' सीजन 2 बच्चों के इसी योगदान पर चर्चा करने के लिए पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज डिजिटल बाल मेला पर बच्चों से सीधा संवाद करेंगे। वे बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटी-छोटी एक्टिविटी करने के टिप्स देंगे। इस संवाद में पीसीसी सचिव बच्चों को पर्यावरण सुरक्षित रखने से भविष्य में होने वाले असर पर बात करेंगे। इस संवाद में बच्चे कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज से अपने मन की हर बात स़ाझा कर सकते है। अपने सवाल उनके सामने रख सकते है। यदि वो सरकार को कोई सुझाव देना चाहते है तो इस लाइव सेशन में दे सकते है।
Comments