जरा सम्भलिये बच्चो के अभी टीकाकरण नही हुआ है


बिंदास बोल @ जयपुर : पिंकसिटी प्रेस क्लब मे नन्हे बच्चो का जन्माष्टमी का कार्यक्रम हुआ। नन्हे बच्चो को कान्हा व राधा के रूप मे देख मन प्रफुल्लित हो उठा। 

इतने प्यारे प्यारे कान्हा व राधा के विभिन्न रुप देखकर दिल झूम उठा। 


लेकिन साथ ही डर भी सताने लगा की पिछ्ले 24 घंटे मे केरल मे कोरोना संक्रमित के नए मामलो की संख्या 30,000 है। क्या ऐसे मे बच्चो का कार्यक्रम करना उचित है। जहा 22 मार्च 2020 से छोटे बच्चो के लिये स्कूल जाने की परमिशन ही नही, वहा बच्चो का प्रेस क्लब मे बिना मास्क के बच्चो का घूमना उनके स्वास्थय के लिये उचित है। जहा आज जन्माष्टमी के दिन व गणेश चतुर्थी के दिन श्रद्धालुओ की स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए आमजन के लिये गोविंद देवजी व मोती डूंगरी गणेश मंदिर बन्द है ऐसे मे पत्रकार साथियो के मासूम बच्चो को बिना मास्क के प्रतियोगीता मे हिस्सा लेना कितना उचित है।

जैसा की सभी को मालुम हैकोरोना की दूसरी लहर ने कई पत्रकार साथियो को मौत के आगोश मे ले लिया था, फिर भी कैसे इन मासूम नन्हो को बाहर निकालने का साहस जुटा लिया। जहा मुख्यमंत्री अस्पताल से भी लगातार गाइड लाईन की पालना की अपील करते रहे उनकी पौत्री घर मे भी मास्क मे तिलक लगाकर  सकारत्मक संदेश देती रही, लेकिन फिर भी हम सब ना जाने क्यो नन्हे बच्चो को प्रतियोगीता की आड मे उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। मेरे विचार सबको कड़वे लग रहे होगे, लेकिन जब बच्चो के स्वास्थ्य सुरक्षा की बात होगी तो मै कलम के जरिए आवाज जरुर उठाऊँगि क्योकि सुरक्षा अपनो के नन्हे बच्चो की है। जागिये सम्भलीये , बच्चो के तो अभी टीकाकरण भी नही  हुआ है। जागिये सम्भलिये।

Comments