रक्षाबंधन पर रक्षा-सूत्र बंधवाते हुए निर्भया ने किया महिला सुरक्षा का वादा
बिंदास बोल @ जयपुर : सुरक्षा की प्रहरी नीली दुर्गा को जयपुर की महिलाओं ने राखी बांधी और कहा कि इन रक्षको की वजह से ही हम अपने घरों में सुकून के साथ सुरक्षित अनुभव करते हैं।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से ब्रह्मा कुमारी पूनम दीदी, सब जॉन इंचार्ज जयपुर पूजा बहन, सलोनी बहन एवं ब्रह्मा कुमार पीयूष ने डीसीपी मेट्रो ऋचा तोमर एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना को रक्षा सूत्र बांधकर उनके द्वारा चलाएं जा रहे निर्भया अभियान के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही परमात्मा के घर का प्रसाद देकर मेडिटेशन के बारे में चर्चा की। निर्भया स्क्वाड के अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामनाएं करते हुए महिलाओं के लिए अच्छे कार्य हेतू ऐसे ही हमेशा तत्पर रहें ऐसी ईश्वर से मनोकामना की।ऋचा तोमर व सुनीता मीना ने कहा कि आपकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है और आपकी रक्षा के लिए जयपुर पुलिस सदैव तत्पर रहेगी ।
Comments