मदर्स डे पर एडिशनल डीसीपी व निर्भया टीम ने किया माताओं को सलाम

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां घर आंगन के हर कोने में..
जान ‎हथेली पर रखनी पड़ती है हर मां को मां होने में : सुनीता मीना

https://youtu.be/NpZI7shbkHk

बिंदास बोल @ जयपुर : अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वाड सुनीता मीना ने सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें हर मां पर गर्व है, हमें खुद पर गर्व है क्योंकि हम  भी मां हैं..https://fb.watch/cUqH-KIeXY/

मां से बढ़कर दुनिया में कोई रिश्ता नहीं क्योंकि वही हमें जन्म देती है तो वही हमें संस्कार देती है। आज जो कुछ हम है हमारी मां की वजह से हैं, मां तुझे कोटि कौटि सलाम । निर्भया स्क्वाड की टीम ने हर मां को सैल्यूट करते हुए कहा..

मां तू  प्यार है 

मां तू जननी  है 

मां तू ज्वाला है

मां तू रणभूमि है

हर बच्चे की सफलता में है मां का हाथ..

निर्भया खड़ी है हर मां के साथ..

निर्भया स्क्वाड जो महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए काम करती है ने हर मां को नमन करते हुए कहा है कि हम अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए अपनी ड्यूटी को भी पूर्ण तरीके से निभाएंगे साथ ही एक मां होने के नाते अपने परिवार का अपने बच्चों का भी पूरा ध्यान रखेंगे ताकि हर बच्चा संस्कारवान बने तथा भारत माता की तरक्की में अपना योगदान दे सकें। 

इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं निर्भया स्क्वाड की महिला कर्मियों ने अपने बच्चों एवं परिवार के बारे में बताया कि कैसे वह पुलिस की नौकरी भी निभाती है तथा विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी बच्चों का पालन पोषण करती हैं।

कुछ महिला कर्मियों ने  बताया की वह सिंगल मदर हैं पिता का देहांत हो गया है बच्चा बहुत छोटा है घरवाले नहीं संभालते हैं तो किस प्रकार से वह अपनी ड्यूटी भी कर रही है तथा बच्चे को भी संभाल रही है। एक महिला कर्मी का बच्चा बचपन से ही बोलने सुनने में असमर्थ है एक का बच्चा गंभीर बीमारी से पीड़ित है इस प्रकार से पुलिस की ड्यूटी एवं मां का फर्ज कैसे वह निभा पा रही हैं तथा वह कितना संतुष्ट हैं इस काम में इसके बारे में सभी ने खुलकर बताया तथा सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। 

Comments