बिंदास बोल @ जयपुर : गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में नाहरगढ़ रोड थाने के सामने जय गणेश मंदिर में त्रि-दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत आचार्य पंडित अनूप जोशी के सानिध्य में हुई। महोत्सव के प्रथम दिन 11 विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ भगवान श्री गणेश का गाय के दूध, पंचामृत फलों के रसों एवं विभिन्न औषधियों से अभिषेक किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रथम पूज्य का अभिषेक कर पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। आचार्य पंडित अनूप जोशी ने बताया कि 30 अगस्त को भगवान श्री गणेश को मेहंदी अर्पित कर भक्तों में मेहंदी वितरण की जाएगी। वही 31 अगस्त गणेश चतुर्थी को शुभ बेला में भगवान का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराकर फूल बंगले में विराजमान कराया जाएगा । साथ ही श्री गणेश जी महाराज की लड्डुओं की झांकी भी सजाई जाएगी।
💥जय गणेश मंदिर में त्रिदिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज
https://youtu.be/H7LP37uiZs4
Comments