श्री मुनिसुव्रतनाथ फाउंडेशन ने किया गौ सेवा और जीवदया कार्य

बिंदास बोल @ जयपुर : श्री मुनिसुव्रतनाथ फाउंडेशन के अंतर्गत जीवदया कमेटी के सदस्यों ने सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में आज 9 नवंबर को गौसेवा का पुनीत कार्य किया। गौ माता को हरा चारा, गुड़ और लड्डू जैसे पौष्टिक आहार खिलाए। साथ ही पक्षियों के लिए भी चुग्गा वितरण किया गया।
जीवदया कमेटी की अध्यक्ष मैना गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर सपना अभिषेक सांघी, अंकित नेहा, पिंकल,  डॉ. ऋतु, डॉ. प्रीति, पीयूष डॉली, दीपा, सुरेश बबीता, रीमा गोधा सहित अन्य गौ प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने गौ सेवा के कार्य में अपना योगदान दिया।



Comments