बिंदास बोल@जयपुर : ग्रेवटी एवं इंडियन फिल्म पेनोरेमा के संयुक्त तत्वावधान में पिग्गी बैंक इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का तीसरा संस्करण संपन्न हुआ। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के साथ चयनित लघु फिल्मों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य (आचार्य दीदी ) द्वारा लिखित पुस्तक जनरल रेमिडीज का भी विमोचन हुआ । इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, भाजपा संगठन मंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा, विशिष्ट शासन सचिव (गृह) पीसी बेरवाल ने फ़िल्म अभिनेता लिलिपुट को लाइफटाइम अचीवमेंट आवार्ड (नेशनल) और रेणुका माथुर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (रीजनल) से नवाजा गया। इसमे यूट्यूब चैनल शो "कसक" को बेस्ट वेब इंटरव्यू (नेशनल) अवार्ड से नवाजा गया। फेस्टिवल के संस्थापक निदेशक प्रितेश और रेणु सिंह ने बताया कि इस वर्ष 63 देशो से आठ सौ लघु फ़िल्में प्राप्त हुई। इनमें से 225 फिल्में चयनित की गई, जिन्हें चयन समिति को भेजा गया और चयनित 30 फिल्मों को इसमें सम्मानित किया गया। फेस्टिवल कमेटी के संरक्षक व इंडियन फिल्म पनेरोमा के संस्थापक रतन कुमार शर्मा ने बताया की छोटी फिल्मो को बढ़ावा देने और उनके निर्माता निर्देशकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की । इस फेस्टिवल के प्रथम संस्करण में लेखक एवं निर्माता निर्देशक सावन कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (नेशनल ), के.सी. मालू को लाइफटाइम अचीवमेंट आवार्ड (रीजनल)। वही द्वितीय संस्करण फिल्म अभिनेता और निर्माता-निर्देशक परीक्षित साहनी को लाइफटाईम अचीवमेंट आवार्ड (नेशनल) और उषाश्री को लाइफटाईम अचीवमेंट आवार्ड(रीजनल) से सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य सरस्वती गौड़, पूनम छाबड़ा, इडियन फिल्म पैनोरमा के एडीटर इन चीफ रतन कुमार शर्मा, फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक डायरेक्टर प्रीतेश माथुर, संजय सक्सेना, डायरेक्टर ग्रेविटी इवेंट्स रेणु सिंह, देवकृष्ण गौड़, मनीष कुमार, विशाल शर्मा एवं जगदीश ए.पंचारिया, नृत्य गुरु उषाश्री सहित कई कलाकार व कलाप्रेमी गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments