बिंदास बोल@ जयपुर : राहत आदिशक्ति फाउंडेशन की ओर से मूक-बधिर, वंचित वर्ग व सामान्य वर्ग के बच्चों के लिये एक साथ क्रिसमस व न्यूईयर सेलिब्रेशन का अजमेर रोड स्थित एवरी पर्सन होप पर आयोजन किया गया । इसमे सभी बच्चों ने योगा मेडिटेशन के गुर सीखे। इस अवसर पर सेल्फी कॉर्नर मे फोटो खिंचवाने के लिये बच्चों मे सबसे ज्यादा उत्सुकता नजर आई, वही डांस-मस्ती व केक कटिंग के साथ-साथ सैंटा क्लॉस को देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे। सभी बच्चों को संता कैप भी वितरित की गई। इस दौरान बच्चो के लिये विभिन्न फन गेम्स, लेमन स्पून रेसिंग, ग्लास बोलिंग जैसी कई खेल प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया। इसमे विनर्स रहे बच्चों को गिफ्ट भी वितरित किये गये। इस अवसर पर राहत आदिशक्ति फाउंडेशन के फाउंडर एडवोकेट रुचि सेठी, संदीप पारीक, सदस्य सोनाली राठौड़, पूनम खंगारोत, नीलम विश्नोई, पूनम अग्रवाल, राज अग्रवाल, अमित सेठी, शालू पारीक, प्रीती अग्रवाल, आदित्य शर्मा, सरिता अग्रवाल व रवि सहित सभी सद्स्य मौजुद थे।
Comments