"पॉलेथीन मुक्त भारत" थीम पर बिखरा फैशन का जलवा

इंटरनेशनल मॉडल जारा ग़ाज़ी ने बिखेरा फैशन का जलवा


बिंदास बोल@ जयपुर : ग्लैमरस मॉडल्स मोहक अदाओ के साथ रेम्पवाक पर जादू बिखेरती नज़र आयी। मौका था होटल दा फ़र्न मे आयोजित "इंडिया फैशन कुटूर सीजन 2" का । इसमे देशभर से आये डिज़ाइनर्स ने फैशनेबल कलेक्शन का जलवा बिखेरा। इसमे ग्लैमर के साथ-साथ आस्था ग्रुप ऑफ़ फेम की ओर से स्पेशल थीम "पॉलिथीम मुक्त भारत" का सन्देश देते हुए मॉडल्स ने रैम्प पर जादू चलाकर दर्शको को लुभाया। इस दौरान इंटरनेशनल सुपर मॉडल जारा ग़ाज़ी, आराधना राव, नेहा लाल, साक्षी कँवर, जयश्री नागरीवाल और विद्या शुक्ला ने शोज स्टोपर के रूप मे फैशन का जलवा बिखेर कर शो मे चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर आस्था ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि शो के जरिए प्लास्टिक से धरती को होने वाले दुष्परिणाम को दर्शाया गया है। इस अवसर पर शो की आयोजक अम्बालिका शास्त्री, रिंकु सिंह गुर्जर, अरविंद बत्रा, ललित शर्मा ने बताया कि बेस्ट परफॉरमेंस के लिए विभिन्न केटेगरी मे फैशन व लाइफस्टाइल अवार्ड भी दिये गये। इसमे जयपुर के डिज़ाइनर आयुषी अवस्थी, नीवारा एकेडमी से मिनाक्षी और पारुल, संजना और निकिता व विशाल माहेश्वरी का कलेक्शन आकर्षण का केंद्र रहा । मॉडल्स का मेकअप एस कबीर सलून और मेरीगोल्ड सलून की ओर से किया गया और मॉडल्स को विंटर कलेक्शन के अकॉर्डिंग एक्सपेरिमेंटल लुक्स भी दिए गये। मॉडल्स ने इंदरजीत दास की जेवेलरी पहनकर रैंपवाक किया। शो की कोरिओग्राफी अक्षय दत्त शर्मा और केशवी शर्मा ने की। इंटरनेशनल सुपरमॉडल जारा ग़ाज़ी, आराधना राव, नेहा लाल, साक्षी कँवर तथा जयश्री नागरीवाल और बिद्या शुक्ला ने शोज स्टोपर के रूप मे शो मे चार चाँद लगा दिए। शो की फोटोग्राफी आश्विन व्यास ने की, वही शो को डायरेक्ट मनोज सोनी ने किया। इसमे चीफ गेस्ट तरुण झलानी तथा गेस्ट के रूप मे राजेंद्र खींची, अंकित शर्मा, जी एस मनारिया, पूनम खंगारोत, शो के ब्रांड एम्बेसेडर विष्णु टाक, जारा ग़ाज़ी, नेहा लाल, कृष कांत आखुरि, कैलाश सूसावत, पवन पारीक, गोविन्द सिंह, अमीषा सिंह खींची, उर्मिला पारीक, बृजेश पाठक, अकबर खान, विजय पुनिया थे।



Comments