बनीपार्क गुलाब उद्यान कराटे क्लब के खिलाड़ियों मिली ब्लेक बेल्ट डिग्री

बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान के जल संसाधन एवं ऊर्जा मंत्री ने बनीपार्क गुलाब उद्यान कराटे क्लब के खिलाड़ियों को ब्लेक बेल्ट डिग्री के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के तकनीकी कोच शिहान दिनेश डाबी ने बताया की गुलाब उद्यान कराटे क्लब के चार खिलाड़ी जयवर्धन माहेश्वरी, सूयश शर्मा, सूयाशँ चौधरी और दिँती सोनी को 3 वर्ष का कठोर प्रशिक्षण लेने के बाद ओकीनावा श्योरिन रयू कराटे डो इन्टरनेशनल एसोसिऐशन आफ मिडिल ईस्ट एण्ड साउथ ऐशिया की ओर से ब्लेक बेल्ट डिग्री मिली है। डिग्री मिलने पर बी डी कल्ला ने विघुत भवन कार्यालय मे खिलाडी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर कराटे कोच शिहान दिनेश डाबी भी खिलाडियो के साथ मौजुद थे।


Comments