गोपाल शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक "गांधी जयपुर सत्याग्रह" का विमोचन होगा आज 30 जनवरी को

बिंदास बोल @ जयपुर : दैनिक जयपुर महानगर टाइम्स की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर गुरुवार, 30 जनवरी को 5.30 बजे स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला सभागार  में "महात्मा गाँधी सार्ध शती समारोह" का आयोजन किया जायेगा । जिसमें प्रधान संपादक गोपाल शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक "गांधी जयपुर सत्याग्रह" का विमोचन होगा। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान और जलियांवाला बाग के शहीद परिवारों का सम्मान आकर्षण का केन्द्र होगा। महानगर टाईम्स के जिज्ञासु शर्मा ने बताया कि इसमे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। वही राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष सी.पी जोशी अध्यक्ष होँगे। विशिष्ट अतिथि प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया व पद्मभुषण वरिष्ठ समाज सेवी डी.आर मेहता होँगे।


Comments