वसंत पंचमी पर एक दशक में बने कलाकारों का हुआ मिलन


बिंदास बोल@ जयपुर : वसंत पंचमी पर एक दशक के स्टूडेंट्स का जेएलएन मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गेलरी मे "कलासेतू" मंच पर हुआ मिलन। इस मौके पर कलानेरी फाईन आर्ट्स एकेडमी से जुड़े हुए विधार्थियों के लिए "रियुनीयन" का आयोजन किया गया।पिछले10 वर्षो में यहां से विधिवत शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियो ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर अपने गुरु जनों से कला क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए उचाईयो को छूने का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अनौपचारिक टाॅक सेशन का भी आयोजन हुआ।


इस दौरान "कलासेतू" (bridgig creative community) का भी शुभारंभ हुआ। इसमे सभी नवोदित कलाकारो ने कला सृजन, कला शिक्षा में आये परिवर्तन और कला की उपयोगिता विषय पर चर्चा की गई। कलानेरी की निदेशक सौम्या शर्मा ने बताया कि यह नई पहल की एक शुरुआत है,भविष्य में इसी कड़ी मे भविष्य मेंअलग अलग आयामों में विभिन्न आयोजन किये जायेंगे, जिनमें टाॅक सेशन, बुक लाॅन्च, फिल्म स्क्रीनिंग, स्टोरी टेलिंग, पोयट्री रिडिंग आदि प्रमुख होँगे।


Comments