बिंदास बोल @ जयपुर। कला की विभिन्न विधाओं के कलाकारों के संघर्ष और संबंधित क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्याें को करीब से जानने के लिए शहर में आयोजित की जा रही बतियन की गली। इस रविवार बतियन की गली सीरिज मे आर्ट प्रमोटर सौम्या विजय शर्मा रूबरू हुए। दाेनाें इस माैके पर शाे की माडरेटर और रंगकर्मी प्रियदर्शिनी मिश्रा से बातचीत में कला की विभिन्न विधाओ के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्याें की जानकारी के साथ साैम्या व विजय के बीच की कलात्मक केमेस्ट्री से भी लाेगाें काे अवगत कराया। मेड फार ईच अदर की कैमेस्ट्री में काम करने वाले इस दंपति ने कलाकाराें काे सृजनकाराें को आगे लाने की मुहिम आज से 22 साल पहले शुरु की थी । अब तक पूरे भारत से कई नवाेदित कलाकाराें और सैकड़ाें छिपी हुई प्रतिभाओ काे कलानेरी आर्ट गैलरी के माध्यम से पहचान दिलाने में कामयाबी हासिल की है।
इस अवसर पर साैम्या ने कहा कि मूल रूप से वाे खुद एक चित्रकार हैं, जब वो अपने विचार को कैनवास मे मुर्त रुप दे रही थी तब उनकेे मन मे खयाल आया कि मैं अपने इस आइडिए काे अगर साधनारत कलाकाराें के बीच एक्सप्लाेर करूं ताे मेरा ये विचार एक की बजाय सैकड़ाें कैनवास की शाेभा बन सकता है। बस इसी विचार के चलते चित्रकला कर्म काे सैकिंड प्रायाेरेिटी पर रखते हुए मैनें कलानेरी आर्ट गैलरी के माध्यम से कला की विभिन्न विधाओ काे प्रमाेट करने का अभियान शुरू किया। मेरे इस विचार काे मेरे सास, ससुर और मेरे पति विजय शर्मा ने मेरे कदम से कदम मिलाकर सहयाेग किया। ये बतियन की गली का ये छठा एपीसोड था। इसका आयाेजन कलानेरी आर्ट गैलरी, ओरियन ग्रीन्स और क्यूरियाे ए परफार्मिंग आर्ट साेसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
💥एग्जीबिशन से हुई शुरुआत पहुंची कला की विभिन्न विधाओ तक
साैम्या-विजय ने बताया कि उन्हाेंने अपने इस अभियान की शुरुआत आज से 22 साल पहले एक ग्रुप पेंटिंग एग्जीबिशन से की। इसका उद्घाटन चित्रकार स्व. सुरेंद्र पाल जाेशी ने किया था। आज उनकी गैलरी के बैनर पर थिएटर, संगीत, नृत्य और साहित्य की विभिन्न विधा याेजनाें की सहभागी बन इनमें साधना कर रहे कलाकाराें की कला की आम लाेगाें के बीच ले जाने में सफल रही है। 💥सौम्या विजय शर्मा एक परिचय
सौम्या शर्मा और विजय शर्मा जीवन साथी हैं, कला जगत में इनकी जोड़ी सौम्या विजय शर्मा के नाम से जानी जाती है। सौम्या शर्मा खुद भी एक चित्रकार हैं। कलानेरी एकेडमी आफ फाइन आर्ट और कलानेरी आर्ट गैलरी के माध्यम से इन्होंने शहर के लोगों को एक स्तरीय और इकानामिकल स्पेस प्रदान करने का काम किया है, साथ ही एकेडमी में हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स प्रदेश और देश के वरिष्ठ चित्रकारों व मूर्तिकारों के अनुभवों का लाभ लेकर अपना कलात्मक भविष्य संवारते हैं।
💥आगामी कड़ियों में आएंगे कई नामी कलाकार
शो की आगामी कड़ियों में वरिष्ठ रंगकर्मी साबिर खान, चित्रकार गोपाल भारती, प्रख्यात हास्य कवि संजय झाला सहित अनेक साहित्यकार, कहानीकार, रंगकर्मी, संगीतकार और नर्तक अपने फन व रचनाकर्म की दास्तान सुनाएंगे।
Comments