चाय की थडी लगाने वाले की बेटियों की शादी मे जयपुर पुलिस ने भरा मायरा

एक लाख ग्यारह हजार रूपये नकद व दुल्हनों को कपडे भेंटकर पुलिस ने निभाया सामाजिक दायित्व
 बिंदास बोल @ जयपुर पुलिस अपराधियों में भय के साथ-साथ आमजन में विश्वास और गरीब, मजबूर व्यक्ति की मदद के लिये भी सदैव तत्पर रहती है । उनके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी रहती है। जयपुर पुलिस अक्सर सामाजिक दायित्व भी सदैव आगे बढकर निभाती आयी है । पुलिस अपने आस पास के व्यक्तियों के साथ हमेशा मित्र व बडे भाई के रूप में तैयार रहती है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस थाना हरमाडा के बाहर सड़क पर चाय की थड़ी के रूप में अपनी जीविका चला रहे बाबुलाल बोहरा की 2 लड़कियों की शादी मंगलवार 25 फरवरी को है। उक्त बाबुलाल बोहरा की आर्थिक स्थिति दयनीय व कमजोर है। हरमाडा पुलिस ने उसकी दयनीय आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुये उसकी दोनों बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करने की सोची। थाना हरमाडा के समस्त स्टाफ ने एक राय होकर सहायता करने के लिये सहयोग व सहायता राशि एकत्रित की। इसमें कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी तक प्रत्येक स्टाफ ने शादी के लिये अपना-अपना सहयोग दिया। पुलिस थाना हरमाडा ने 1,11,000 (एक लाख ग्यारह हजार रूपये) एकत्रित किये और सोमवार को बबुलाल बोहरा की दोनों बेटियों को कपडे भेंट किये और बाबुलाल बोहरा व उसकी पत्नी को सगुन के तौर पर कपडे भेंटकर मायरा भरा। साथ ही चाय वाले को साफा पहनाकर सम्मान भी दिया।


इस मौके पर बजरंग सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम, प्रियंका कुमावत सहायक पुलिस आयुक्त वृत चैमू जयपुर पश्चिम, रमेश सैनी पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना हरमाडा, मांगीलाल बिश्नोई पुनि थानाधिकारी विश्वकर्मा व पुलिस थाना हरमाडा एवं चौकी दौलतपुरा का अधिकांश स्टाफ मौजुद रहा।


💥विवाह स्थल पर अचानक 4-5 पुलिस के वाहनों में पुलिस को देखकर आस पास के लोग अचंभित हुये। बाद में उन्हें पता चला कि पुलिस लडकियों की शादी में भात भरने आयी है तो उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस की इस पहल की प्रशन्सा की।


Comments