बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस कमिशनरेट द्वारा शुरू किये गये महिला शक्ति आत्मरक्षा निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चार विद्यालयों नफीस सैकण्डरी स्कूल, एम.टी. चिल्ड्रन एकेडमी, ब्राइट फ्लावर सैकण्डरी स्कूल और ए.के. बाल विद्यालय की कुल 250 छात्राओ ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मंगलवार को चारों स्कूलों ने एक साथ पानी की टंकी, शास्त्री नगर स्थित पार्क में डेमो का शानदार प्रदर्शन किया। यह पहला मौका था कि भारी तादाद में लडकियों ने हिजाब में आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण लेकर अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिया। बुर्के मे महिलाओ के शानदार डेमो को देखने के लिये पार्क में आस-पास के लोगो का जमावड़ा नज़र आया। स्थानिय लोगो की तालियो की गूँज ने महिलाओ का हौसला बढाया । साथ ही जयपुर पुलिस के द्वारा चलाई गई इस अनूठी पहल की आम जनता ने दिल से प्रशन्सा व सराहना की।
इस मौके पर अति0 पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने प्रशिक्षण के दौरान छात्राओ को महिलाओं से संबन्धित हेल्पलाईन 100, 112, 1090 व व्हाटसअप हैल्पलाईन की जानकारी दी। साथ ही साइबर क्राईम, स्टाॅकिगं, बुलिग, साइबर स्वांइग की जानकारी भी दी। इसके अलावा महिलाओं व बालिकाओ से संबधिंत कानून पोक्सों एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम, धारा 354 आईपीसी के नये संशोधनो के बारे मे भी बतलाया।
समापन शिविर के अवसर पर चारो विद्यालयों के प्रीसीपल सैयद अहमद, अब्दलू मजीद, आलोक शर्मा, अनीम भी उपस्थित थे।
Comments