🏵बिंदास बोल @ ज्योतिष🏵
💥26 फरवरी 2020 का राशिफल💥
पँ. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार शक संवत् 1941 फाल्गुन शुक्ल तृतीया बुधवार विक्रम संवत् 2076, परिधावी नाम संवत्सर, तारीख 26 फरवरी 2020, सूर्य उत्तरायण, वसन्त ऋतु।
💥राहुकाल मध्याह्न 12 बजकर 34 मिनट से 14 बजकर 00 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल उत्तर में रहेगा।
💥अभिजीत मुहूर्त कोई नही।
💥तृतीया तिथि रात्रि 04 बजकर 13 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि रहेगी।
💥उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रात्रि 22 बजकर 08 मिनट तक उपरांत रेवती नक्षत्र रहेगा।
💥साध्य योग प्रातः 09 बजकर 33 मिनट तक उपरांत शुभ योग रहेगा।
💥तैतिल करण मध्याह्म 14 बजकर 57 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
🌀लाभ 06 बजकर 49 मिनिट से 08 बजकर 16 मिनिट तक
🌀अमृत 08 बजकर 16 मिनट से 09 बजकर 42 मिनट तक।
🌀शुभ 11 बजकर 08 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक।
💥चंद्रमा दिन रात मीन राशि पर संचार करेगा।
🏵 मेष: जमीन क्रय करने की योजना बन सकती है. प्रियजनों को भावनात्मक सहारा देंगे. नए लोगों से संपर्क बनेगा. पुराने मित्र से मुलाकात प्रसन्नतादायक रहेगी. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे.
🏵 वृष: व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी. नौकरी में आपके काम की सराहना होगी. दैनिक कार्यगति ठीक रहेगी. बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी. बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे.
🏵 मिथुन : व्यर्थ के कार्यों में समय नष्ट होगा. कोई गुप्त बात उजागर हो सकती है. अपने परिश्रम के बल पर सफलता अर्जित करेंगे. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. व्यापार में परिवर्तन की योजना बन सकती है.
🏵 कर्क: माता पिता की सेवा में तत्पर रहेंगे. बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत होगा. नए व्यावसायिक अनुबंध लाभकारी रहेंगे. वैवाहिक समस्याओं का समाधान होगा. शत्रु परास्त होंगे.
🏵 सिंह: कामकाज की स्थिति मजबूत रहेगी. आपको नई शुरुआत करनी होगी. आत्मविश्वास से काम करें. स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. व्यापार के कोई निर्णय आवेश में आकर न लें.
🏵 कन्या : अचानक आप पर कोई संकट आ सकता है. मौसम के अनुसार खानपान का ध्यान रखें. विद्यार्थी परिश्रम करके ही फल की आशा रखें. माता पिता का प्रेम व सहयोग मिलेगा. भ्रमण, मनोरंजन में समय बीतेगा.
🏵 तुला: अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग व गंभीर रहेंगे. घर के किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. थकान व कमजोरी महसूस करेंगे. किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं.
🏵 वृश्चिक:परिवार में स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं. आपकी कर्तव्यनिष्ठा से अधिकारी वर्ग प्रसन्न होगा. खानपान में रुचि बढ़ेगी. आय के स्रोतों में बढ़ोतरी होगी. नया वाहन क्रय करने की योजना बन सकती है.
🏵 धनु :परिवार के किसी सदस्य का गिरता हुआ स्वास्थ्य चिंता का विषय बनेगा. अधीनस्थों से मतभेद हो सकते हैं. जीवनसाथी से कुछ अनबन संभव है. मेहमानों के आगमन से प्रसन्नता बढ़ेगी.
🏵 मकर :स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव हो सकता है. कामकाज में व्यस्तता बढ़ेगी. रचनात्मक कार्यों में रुचि रहेगी. व्यापार में नई चुनौतियां मिल सकती हैं. धन निवेश सोच समझकर करें. भाइयों का सहयोग मिलेगा.
🏵 कुंभ :रुका धन मिल सकता है. पदोन्नति हो सकती है. मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में समय बीतेगा. भवन की खरीदी में लाभ के आसार हैं. साझेदारी के काम में आगे बढ़ते जाएंगे.
🏵 मीन: राजकीय कार्य किसी की मदद से पूरे होंगे. व्यापार व्यवसाय में स्थिति पहले से बेहतर बनेंगी. कहीं से रुका धन मिल सकता है. परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रुपरेखा बन सकती है.
🙏जय श्री महाकाल🙏
Comments