जयपुर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेकर छात्राए बनी सशक्त

बिंदास बोल @ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुरू किए गए महिला शक्ति एवं आत्मरक्षा के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम की कड़ी मे एन.के. पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने महिला हेल्पलाइन की जानकारी के साथ आत्मरक्षा के गुर सीखे। कार्यक्रम के समापन समारोह में इस अवसर पर छात्राओं ने डेमो देकर आत्मरक्षा की विभिन्न विधाओं का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने कहा कि घर से बाहर निकलते ही, रास्ते में आते जाते और विद्यालय में भी कई बार छात्राओ को संकटकालीन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे मे हर छात्रा को सशक्त बनना जरुरी है। इस प्रशिक्षण द्वारा सीखी गई ट्रिक्स के मध्यम से छात्राए छेड़छाड करने वाले को सबक सिखा सकती है ताकि वह भविष्य में कभी भी किसी के साथ छेड़छाड करने की हिम्मत नहीं कर सके ।


इसके अलावा पर्स छीनने वाले या मोबाईल छीनने वालो से भी खुद को सुरक्षित रख सकती है। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 100 या 112 की जानकारी देते हुए कहा कि आप इन  हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसमें आपका नाम और आपकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जायेगी। इस अवसर पर एन.के. पब्लिक स्कूल प्रबंधक निदेशक डाॅ एन सीलुनायच और  पुलिस निरीक्षक ममता शार्दूल सहित छात्रायें व शिक्षिकायें उपस्थित थी।


Comments