बिंदास बोल @ जयपुर : सी डब्लयू वी आई, दिल्ली की ओर से जवाहर कला केन्द्र में आयोजित "बौद्धिक संपदा अधिकार व कॉपी राइट कानून" की दो दिवसीय सेमीनार में लोक कलाओं के क्षेत्र में कार्य कर रही कलानेरी आर्ट गैलरी की संस्थापक सौम्या शर्मा को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रानी रुक्ष्यमनी जी ने उन्हे सर्टिफिकेट व अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पद्मश्री सैयद शाकिर अली, तिलक गिताई, नीला बोर्डिया, इन्द्र सिंह कुदरत, बादशाह खान, रेणु छाबड़ा, बन्नू जी को भी सम्मानित किया गया।
Comments