बिंदास बोल @ जयपुरः इन्टरनेशनल स्कूल ऑॅफ इन्फोर्मेटिक्स एण्ड मैनेजमेन्ट टैक्निकल कैम्पस (आई आई आई एम) जयपुर इंडिया डेवलपमेंट कोएलिशन ऑफ अमेरिका (आई डी सीए) और रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल व जयपुर संकल्प के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय नवीं नार्थ इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन बुधवार को हुआ। सम्मेलन का विषय ’’इनोवेटिव प्रेक्टिसेस टू मिटिगेट पॉवर्टी एंड क्लाईमेट चेंज इन इंडिया’’ था। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में ’इर्मजिंग प्रोस्पेक्टस इन एज्युकेशन’ विषय पर संगोष्ठी हुई जिसमें विनीता सराफ, ट्रस्टी एवं संस्थापक, इकतारा, कोलकाता, रोहित प्रधान, हैप्पीनैस कीड़ा, जयपुर व आशीष कुमार जैन, हैड, बिजनेस एक्सीलेंस, बॉश, जयपुर ने अपने विचार प्रतिभागियों से साझा किये।
दूसरा सत्र ’इर्मजिंग प्रोस्पेक्टस इन लाइवलीहुड’ विषय पर आयोजित हुआ जिसमें आशीष पंवार, स्टेट हैड, सीएससी एसपीवी, मिनिस्टरी ऑफ आईटी एण्ड इलेक्ट्रानिक्स, ने सत्र की विषय वस्तु पर अपने अनुभव व प्रशांत पाल, प्योर इण्डिया ट्रस्ट, जयपुर, ने माई विलेज माई बिजनेस प्रोजेक्ट पर रोशनी डाली और इसके तहत महिलाओं को किस प्रकार स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और अवसर प्रदान किये जा रहें हैं, पर विस्तृत जानकारी दी।
तत्पश्चात् प्रोजेक्ट लाईफ फोर्स, कोलकाता से राधिका बालासरिया ने उनके संगठन द्वारा लोगों का जीवन बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। तेजाराम, को-ऑर्डिनेटर, मंथन कोटरी ने अपनी राय प्रतिभागियों के समक्ष रखी। सम्मेलन के समापन में आईआईआईएम के विद्यार्थियों के लिए सिटीजनशिप एवं सोशल एन्टरप्रिन्योर विषय पर प्रोजेक्ट प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक क्षेत्र में गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा किये गये प्रयासों में योगदान को प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रथम तीन विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किये गये। प्रॉजेक्ट प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता में विजेता टीम जिसमें यशजोत सिंह, वैभव लखानी, गुरप्रीत कौर, दशमीर कौर एवं श्वेता जोतियाना शामिल हैं ने प्रवीन लता संस्थान में प्रॉजेक्ट किया था। वहीं दूसरी विजेता टीम ने रक्षा एवं तीसरी विजेता टीम ने अरावली में प्रॉजेक्ट कम्प्लीट किया था।
Comments