पॉवर्टी एंड क्लाईमेट चेंज पर इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेंस का हुआ आगाज

आईआईआईएम में हुई 9वीं नॉर्थ इंडिया इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेंस 
बिंदास बोल@ जयपुरः इन्टरनेशनल स्कूल ऑॅफ इन्फोर्मेटिक्स एण्ड मैनेजमेंट टैक्निकल कैम्पस (आईआईआईएम) जयपुर, रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल व जयपुर संकल्प एंव इंडिया डेवलपमेंट कोएलिशन ऑफ अमेरिका(आईडीसीए) के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार से दो दिवसीय नवीं नार्थ इंडिया इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरूआत हुई। सम्मेलन का विषय ’’इनोवेटिव प्रेक्टिसेस टू मिटिगेट पॉवर्टी एंड क्लाईमेट चेंज इन इंडिया’’ था। इस दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन ’क्लाईमेट चेंज मिटिगेशन’ विषय पर पुरषराम जी, मंथन, कोटरी, मदनलाल शर्मा, केएसएस, अध्यक्ष, सिकॉयडिकॉन निवाई और शुचि कौशिक, डायरेक्टर, वालंटरी एकशन नेटवर्क ऑफ इंडिया जयपुर ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
दूसरे सत्र में ’इनोवेटिव प्रेक्टिसेस इन हेल्थ’ विषय पर डॉ॰ स्मृति पाहवा, हेल्थ एक्सर्पट, डॉ॰ अनिल अग्रवाल, हेल्थ एक्सर्पट, युनिसेफ, जयपुर एंव डॉ॰ मोनिका चौधरी, एसोसियेट प्रोफेसर, आई आई एच एम आर, जयपुर ने अपने विचार प्रतिभागियों से साझा किये। तीसरे सत्र में ’इनोवेटिव प्रेक्टिसेस इन वाटर’ विषय पर प्रेम नारायण शर्मा, स्टूडेंट रिलीफ सोसायटी, जयपुर व कनुप्रिया हरीश, एक्जीक्युटिव डायरेक्टर, जलभागीरथी फाऊंडेशन ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्था की प्रधानाध्यापिका डॉ॰ मंजू नायर व डॉ॰ मोहन जैन, ट्रस्टी एंव फाउंडर, प्रेसीडेंट, आई डी सी ए ने सम्मेलन मे प्रतिभागियों का स्वागत किया। जैन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उनकी सस्थांन द्वारा गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सोशल आंत्रेप्रिन्योरशिप के माध्यम से की गई गतिविधियों की जानकारी श्रोताओं को दी। इस अवसर पर मुख्य अथिति धीरज कुमार, कमीशनर, राजस्थान फाऊंडेशन ने अपने अभिभाषण में कॉर्फेंस की थीम पर अपने विचार व्यक्त किये। वही की-नोट स्पीकर अरविंद थानवी, सस्थांपक, मोईनी फाऊंडेशन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये शिक्षा के स्तर में सुधार व इसके तकनीकी नवीनीकरण पर जोर दिया।


Comments