बिंदास बोल @ जयपुर: रोटरी की स्थापना को भारत में 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब जयपुर , विद्यास्थली ने 'शताब्दी समारोह' के रूप में मनाया । इस खुशी को रोटरी क्लब जयपुर विद्यास्थली ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाज्यावाला, साँगानेर के विद्यार्थियों के साथ साझा किया। क्लब के सदस्यों ने विद्यार्थियों को भोजन -सामग्री भेंट की साथ ही उन्हें दैनिक जीवन में साक्षरता के लाभ के प्रति भी जागरूक किया।
समूह के सदस्यों ने उन्हे रचनात्मक गीतों के माध्यम से जीवन जीने के सही तौर-तरीकों से अवगत करवाया। रोटरी सदस्यों ने उन्हें आश्वस्त किया कि क्लब उनके मार्गदर्शन एवं सहायता के लिए सदैव उनके साथ है। उन्होने सरकारी विद्यालय में छात्र-संख्या 75 से 115 हो जाने पर प्रसन्नता अभिव्यक्त की एवं उन्हें उत्तरोत्तर इसी प्रकार प्रगति करने की शुभकामनाएँ दीं।
Comments