बिंदास बोल @ जयपुर : न्यू सांगानेर रोड प्रधान वाटिका तिराहे पर तैनात यातायात सहायक उपनिरीक्षक सुशील पारीक हैड कांस्टेबल सुखीराम कानिस्टेबल हुकम सिंह व ट्रैफ़िक वार्डन अशोक कुमार यातायात का संचालन करवा रहे थे । बस मे सवार होकर एक परिवार के लोग सगाई समारोह में शामिल होने के लिए चाकसू जा रहे थे । प्रधान वाटिका तिराहे पर उस बस चालक द्वारा लाल बत्ती का उल्लंघन करने पर बस को रुकवा कर पूछताछ की गई । पुछताछ व बातचीत के दौरान यातायात पुलिस को चालक पर शक हुआ। तब चालक का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से टेस्ट किया गया। टेस्ट के अनुसार बस चालक ने शराब का सेवन कर रखा था ।चालक की टेस्ट मे 289.8mg/100ml शराब की मात्रा आई ।पुलिस ने बस जप्त कर चालक पर कार्यवाही की। इसके तहत ड्राइवर को कोर्ट में भारी जुर्माना के साथ साथ हो सकती है जेल और तीन माह के लिए लाइसेंस भी निलंबित हो सकता है। यातायात पुलिस के इस सरहनीय कार्य के लिये पुलिस अधिकारियों ने प्रशंसा की। इस मौके पर यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की कि वाहन में बैठते समय ड्राइवर की अच्छी तरह जांच पड़ताल जरुर करे।
Comments