स्वस्थ तन स्वस्थ मन मिशन" कैम्प सम्पन्न

बिंदास बोल @ जयपुर : प्रभा सिंघी प्राकृतिक चिकित्सा एंव योग केन्द्र का "स्वस्थ तन, स्वस्थ मन मिशन कैम्प" सम्पन्न हुआ । इसमें कब्ज, एसिडिटी, मोटापा, अस्थमा, आर्थराईटस, गठिया, कमर दर्द, घुटना दर्द, सर्वाइकल दर्द, बी.पी.,डायबिटिज, डिप्रेशन, अनिन्द्रा के मरीजो ने परामर्श लिया । शिविर में पन्च तत्व चिकित्सा के साथ साथ एक्यूप्रेशर, आयुर्वेद, होम्योपैथी, हर्बल, मेडिटेशन, योगासन, प्रणायाम, क्या क्या आहार ले और क्यो, भोजन के द्वारा चिकित्सा पर आधारित चिकित्सा सेवाये एंव परामर्श दिया  गया । जय जवान काॅलोनी-1, दुर्गापुरा स्थित प्रभा सिंघी प्राकृतिक चिकित्सा एंव योग केन्द्र मे आयोजित इस एक दिवसीय चिकित्सा एंव स्वास्थ्य जाॅच शिविर में डाॅ.यू.एस.चैहान, डाॅ. मनोज सांखला, डाॅ.रेखराज चैहान, डाॅ.भानू, डाॅ.पूनम करवा, डाॅ. विरेन्द्र अग्रवाल (लेजर एण्ड फेको सेन्टर) सहित 15 चिकित्सा विशेषज्ञो ने अपनी सेवाये प्रदान की। इस दौरान डाॅ. विरेन्द्र अग्रवाल की पूरी टीम ने नैत्र जाॅच व चिकित्सा सेवा भी प्रदान की । इस अवसर पर केन्द्र की डायरेक्टर प्रभा सिंघी ने प्राकृतिक चिकित्सा एंव योग द्वारा स्वस्थ तन-मन पर अपने विचार प्रकट किये । वही पूर्व चिकित्सा मन्त्री कालीचरण सर्राफ ने भारतीय चिकित्सा पद्धति की विशेष सराहना की और अपने अनुभव भी साझा किये । उन्होने कहा कि यदि हम प्राकृतिक चिकित्सा की जल, मिट्टी, सूर्य किरण,आहार-उपवास द्वारा चिकित्सा को अपनाते है तो कम खर्च में स्वस्थ होने के साथ-साथ इसके कोई साइड इफेक्ट नही होते है । इस शिविर में 206 लोग लाभान्वित हुये। 


Comments