टैगोर स्कूल की छात्राओ ने सीखे आत्मरक्षा के गुर






बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की ओर से आयोजित महिला शक्ति एवं आत्मरक्षा निःशुल्क प्रशिक्षण की कड़ी मे मानसरोवर स्थित टैगोर इन्टरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने महिला हेल्प लाइन की जानकारी के साथ आत्मरक्षा के गुर सीखे।



सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह के दौरान  छात्राओं ने डेमो देकर आत्मरक्षा की विभिन्न विधाओं का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते ही, रास्ते में आते जाते और विद्यालय में भी कई बार संकटकालीन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे मे छात्राओ को बोल्ड होना जरुरी है। उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण के जरिये सीखी गई ट्रिक्स से छेड़छाड करने वाले को सबक सिखाया जा सकता है, ताकि वे भविष्य में भी कभी किसी से छेड़छाड करने की हिम्मत नहीं करे।
उन्होंने महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा ताकि 100 या 112 हेल्पलाइन नंबर पर आप किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी दे सकती हैं। इसमें आपका नाम और आपकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जायेगी। कार्यक्रम में टैगोर स्कूल प्रिंसिपल कमल राठौड़ और पुलिस निरीक्षक ममता शार्दूल सहित छात्रायें एवं शिक्षिकायें उपस्थित थी।






 



 


Comments