बिंदास बोल@जयपुरः भारतीय भौतिक विज्ञानी चंद्रशेखर वेंकटरमन की "खोज द रमन इफेक्ट" का स्मरण करते हुए आईआईएस डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के साइंस विभाग की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में साइंस विभाग के डीन प्रो प्रदीप भटनागर ने छात्राओं को उनकी ज़िन्दगी व धरती पर विज्ञान की महत्ता के बारे मे समझाया।इस दौरान छात्राओं को विज्ञान से जुड़ी दो फिल्में अमेज़िंग एनिमल्स विद अनयूज़ुअल सूपर पावर्स एवं मिस्ट्री ऑफ स्पेस एंड टाइम दिखाई गईं। साथ ही इस अवसर पर वुमन इन साइंस थीम पर पोस्टर व मॉडल मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें छा़त्राओं ने लगभग 71 पोस्टर्स व 07 वर्किंग व नॉन वर्किंग मॉडल्स प्रस्तुत किए। पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता को जज करने के लिए एनआईपीजीआर, नई दिल्ली से डॉ विनीत गौर एवं आईआईएस विश्वविद्यालय से रिद्ध सिद्ध सिंह मौजूद थीं।
Comments