नवरात्र घट्स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त्त बुधवार प्रातः 06:29 से 07:26 बजे तक
बिंदास बोल @ जयपुर : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा बुधवार 25 मार्च, 2020 ई. को बसन्त नवरात्र का प्रारंभ हो रहा है। घट् स्थापना (देवी का आहान) के लिए देवी पुराण व तिथि तत्व में प्रातः काल का समय ही श्रेष्ठ बताया गया है, अतः इस दिन प्रातः काल में द्विस्वभाव लग्न में घट्स्थापना करनी चाहिये।
पँ. हरीश शर्मा के अनुसार इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा बुधवार को सूर्योदय 06:29 बजे होगा और द्विस्वभाव मीन लग्न 07:26 बजे तक रहेगा। अतः प्रातः 06:29 से 07:26 बजे तक घट्स्थापना कर नवरात्र प्रारंभ करने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त्त रहेगा। द्विस्वभाव मिथुन लग्न में दिन के 11:00 से 12:09 बजे तक भी घट् स्थापना की जा सकती है।
चौघड़ियों के अनुसार घट्स्थापना मुहूर्त
लाभ-अमृत :- प्रातः 06:29 से 09:31 तक
शुभ :- प्रातः 11:02 से दोपहर 12:33 तक
चर-लाभ :- दोपहर 03:35 से 06:37 तक
💥 प्रतिपदा के दिन बुधवार होने से इस वर्ष अभिजित मुहूर्त्त त्याज्य रहेगा। अतः अभिजित समय दोपहर 12:09 से 12:57 बजे तक का टाला जाना चाहिये
Comments