बिंदास बोल @ जयपुर : लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस की महामारी के कहर से सांगानेर विधानसभा का हर नागरिक सुरक्षित रहे, हर घर-मोहल्ला-गली सैनिटाइज होकर कोरोना वायरस से मुक्त हो सके, इसी उददेश्य से साँगानेर क्षेत्र के युवा विधायक डॉ अशोक लाहोटी ने "सेनेटाइजर छिनकाव" का अभियान शुरू किया है।
समाजिक सरोकार व जन सेवा के इस संकल्प को पूरा करने के लिए विधायक लाहोटी ने बिना सरकारी सहायता के स्वयं अपने स्तर पर 40 हैंड मशीनें, 3 बड़ी गाड़ियों वाली मशीनें व 10,000 हजार लीटर सेनेटाइजर अपने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ को उपलब्ध करवाया है।
इसी कड़ी मे प्रताप नगर के भाजपा कार्यकर्ता जिनेन्द्र गंगवाल (जीतू), नंदकिशोर जैन, राजेश जैन, अनिल जैन, मूलसिंह, आनंदीलाल व अशोक सिंह राजावत ने अलग अलग दो टुकड़ी बनाकर सोमवार को सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक प्रताप नगर सेक्टर 8 के 80, 81, 84 व 85 ब्लॉक के हर गली, मोहल्ला, घरो के दरवाजो, रेलिंग, पोर्च व बाहर खडे वाहनो को हैंड मशीन से सैनिटाइज किया गया है, ताकि सेक्टर - 8 के स्थानिय निवासी कोरोना वायरस केे कहर सेे बच सके।
Comments