✍ एल एल शर्मा की कलम से✍
बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान में भी कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। सोमवार देर रात तक यह आंकड़ा 79 तक जा पहुंचा। इसमें एक बात साफ देखने को मिली है कि जहां लोग तथ्य छिपा रहे है, वहीं कोरोना वायरस को बढावा मिला है। यानी कि अगर पड़ोसी या रिश्तेदार बाहर से आने वालों के बारे में पहले ही बता देते तो, शायद आज यह हालात नहीं बनते। राजस्थान सरकार की ओर से अब तक उठाए गए सभी कदम सराहनीय है। सभी प्रदेशवासियो से निवेदन है कि सरकार के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए लॉकडाउन मे सहयोग दे। घर से बाहर नहीं निकले। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करे। गांवो में किसी के पास मास्क नहीं हो, तो अपने मुंह पर तोलिया लपेट कर रखे। महिलाएं लूगड़ी, साड़ी व दुपट्टे का प्रयोग करें। कुछ दिनों के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों को दूर से ही नमस्ते करे यानि कि मोबाइल और फोन से ही हाल चाल जाने। अगर आपके पड़ोसी के घर मे कोई बाहरी व्यक्ति ठहरा हुआ है, तो उसकी जानकारी सरकारी तंत्र को जरूर दे। किसी जरूरतमंद और गरीब को भूखा नहीं सोने दे। आने वाली 14 अप्रेल तक का समय हमारे लिए बेशकीमती है। इस समय कोरोना वायरस से जंग जारी है, हमारा थोड़ा सा सहयोग भी इस जंग को आसानी से जीता सकता है। कोरोना की इस लड़ाई में हमें हाथ पर हाथ धर कर नही बैठना है।आइए, हम खुद और परिजनों को कोरोना वायरस से बचाने का संकल्प लेते है।
Comments