डोर टू डोर खाद्य सामग्री व अन्य सामग्री आमजन तक पहुचने की शुरू हुई नई पहल

बिंदास बोल @ जयपुर : रोज़मर्रा की ज़रुरत का सामान आप तक बिना रुकावट के पहुंचे पाए इसके लिये जयपुर पुलिस ने डोर टू डोर खाद्य सामग्री व अन्य सामग्री की ऑनलाईन और ऑफलाईन आपूर्ति करने वाली कम्पनीज बिग-बाजार, डी-मार्ट, डील-शयेर, रिलायंस रिटले, फार्मा-ईजी, फ्यचूर रिटले के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की ।  साथ ही उनके समस्त स्टॉफ को कार्य में कही रूकावट नहीं आए, इस हेतु उनको अधिकृत स्वीकृतियां जारी की गई हैं।


जयपुर ने आमजन से अपील की है कि रोज़मर्रा की ज़रुरत का सामान आप तक पहुंचे, इसके लिए लगातार भरसक प्रयास जारी हैं। कृपया घर से अति आवश्यक कार्य हेतु ही बाहर निकलें। आप हमारा सहयोग दें, तो हम कोरोना को भी अरेस्ट कर लेंगे!


Comments