बिंदास बोल @ जयपुर : लॉकडाउन के दौरान बेघर जरुरतमंदो के लिये मिसेज नार्थ इण्डिया डॉ. सोनु (सुनीता) छाबड़ा व समाज सेवी मदन यादव ने संयुक्त रूप से आर्थिक व श्रमदान का सहयोग देते हुए राशन का 100 पैकेट बनवाए ताकि लॉकडाउन में कोई भी निराश्रित भूखा नही रहे। जिसमे दैनिक जरूरत का राशन में चावल, आटा, दाल, चीनी, तेल, साबुन, मसाले, बिस्किट आदि पैक किये गये।
ये राशन के पैकेट शनिवाार को पहली किश्त मे थाना प्रभारी शिव दयाल, सब-इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल कृष्ण मुरारी व कांस्टेबल सुधीर के सहयोग से प्रताप नगर में कच्ची बस्ती, सेक्टर- 05 में जरूरतमंद परिवारो को वितरित किया गया, इस अवसर स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इस समाजिक कार्यों में राष्ट्रीय एथलीट डॉ0 सुदर्शन कुमार का भी अहम योगदान रहा!
Comments