💥262 स्थानो पर नाकाबन्दी, 200 गश्ती पुलिस वाहन व 50 निर्भया स्काॅड व सी.सी.टी.वी. एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से लाॅकडाउन की निगरानी
💥लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 219 अनाधिकृत वाहन जब्त
बिंदास बोल @ जयपुर : जयपुर शहर मे कोरोना वायरस (कोविड-19) से सक्रंमित व्यक्ति चिन्हित होने एव महामारी के सक्रंमण फैलने की सम्भावना के मध्यनजर नागरिको के स्वास्थ्य व जीवन की सुरक्षा एव लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से जयपुर शहर में पुलिस थाना रामंगज, सुभाष चौक, माणक चौक, कोतवाली के सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में व पुलिस थाना गलतागेट, ब्रम्हपुरी, नाहरगढ के चारदीवारी के सम्पूर्ण क्षेत्र मे शुक्रवार , 27 मार्च से सांय 7ः00 बजे से अग्रिम आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस दौरान उक्त क्षेत्रं में पूर्व में नियोजित पुलिस बल के अतिरिक्त बड़े स्तर पर जाप्ता तैनात किया जाकर निषेधाज्ञा के प्रावधानों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जावेगी। कोरोना वायरस (कोविड 19) के मध्यनजर सम्पूर्ण भारत मे जारी 21 दिवस के लाॅक-डाउन की जयपुर शहर में सख्ती से पालना एवं उल्लन्घन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु बडे़ स्तर पर पुलिस बल नियोजित किया गया है। जयपुर शहर में लाॅक डाउन की स्थिति व धारा 144 के प्रतिबंधों की पालना के लिए 4500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। समस्त थानाधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त स्वयं लगातार गशत एवं पेट्रोलिगं करके लाॅक डाउन की पालना सुनिश्चित कर रहे है। सम्पूर्ण शहर में 262 स्थानों पर नाकाबन्दी, 200 गशती पुलिस वाहन, 50 निर्भया स्काॅड, ड्राने कैमरो, सी.सी.टी.वी. एव थानाधिकारी से पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारियो द्वारा निरतंर निगरानी एवं पेट्रोलिगं की जा रही है।
💥जयपुर शहर में लाॅक डाउन घोषणा के बाद से प्राईवेट एवं सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, मिनी बस, आटो टैक्सी एवं ई-रिक्षा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए 262 स्थानो पर पुलिस द्वारा नाकाबन्दी की गई। लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर जयपुर शहर में कुल 219 वाहनो को जब्त किया गया। जब्त किये गये वाहनो में दो पहिया 174 व अन्य वाहन 45 जब्त किये गये है। अब तक की गई कार्यवाही मे कुल 2050 दुपहिया एवं चैपहिया वाहन जब्त किये गये है।
💥आमजन को जागरुक करने के बावजूद भी कोरोना के सक्रंमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबँध के बावजूद धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करने पर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रतिबँधो के उल्लंघन में अब तक कुल 18 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
💥सोशल मीडिया पर कोरोना के सक्रंमण की भ्रामक अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ साईबर सैल पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा निरतंर निगरानी रखी जा रही है।अफवाह फैलाने वाले एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग के आरोप में अब तक कुल 11 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है। 💥मास्क व सेनेटाईजर की कालाबाजारी करने वाले के विरूद्ध अब तक 02 प्रकरण दर्ज किये गये है।
लाॅक डाउन की पालना करने एवं आपात स्थिति में घर से बाहर निकलने हेतु समझाईश करने के उद्देष्य से पुलिस के 200 वाहनों एव 50 निर्भया स्क्वाॅड की मोटर साईकिल द्वारा निरतंर माईक एवं लाउड स्पीकर से निर्देश जारी किये गये।
💥डोर-टू-डोर खाद्य सामग्री की उपलब्धता की सुनिश्चितता - खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्री की आनलाईन एव आफलाईन आपूिर्त करने वाली कम्पनीज बिग-बाजार, डी-मार्ट, डील-शेयर, रिलायंस रिटेल, फार्मा-ईजी एव फ्यूचर रिटेल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर डोर-टू-डोर सप्लाई हेतु उनके समस्त स्टाॅफ को कार्य मे कोई रूकावट नही आए, इस हेतु अधिकृत स्वीकृतियां जारी की गई। फल-सब्जी के दुकानदारों एव ठेले वालो के साथ बैठक कर घर-घर विक्रय करने हेतु प्रेरित किया गया। सभी प्रोविजन स्टोर्स, किराना स्टोर एव जनरल स्टोर्स के प्रबन्धको से सम्पर्क कर अधिक से अधिक डोर टू डोर सामान सप्लाई करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही ऐसे स्टोरस को अधिक से अधिक समय तक खुला रखने के लिए निर्देषित किया गया है।
💥जागरूकता संदेश -We Stay at Work For You..Stay at Home For Your family"जयपुर पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के मध्यनजर आम लोगों को घरो में रहने के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इस संबध में कमिश्नरेट कार्यालय में प्लेडकार्ड के माध्यम से दिया घर में रहने का संदेश दिया गया है। कोरोना वायरस सुरक्षा के संबध में जारी दिशा-निर्देशो को प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है।
💥लाॅक डाउन के दौरान कोरोना का सक्रंमण रोकने के लिए अहम सामाजिक दूरी बनाने के उद्देश्य से जयपुर शहर में पुलिस द्वारा माॅल, प्रोविजन स्टोर्स, किराना स्टोर, जनरल स्टोर एवं फल-सब्जी की दुकानो के सामने जमीन पर रेखाए व गोल घेरे बनाये जाकर ग्राहको को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने/बिक्री के लिए प्रेरित किया जाकर की सुनिश्चिता की जा रही है। इस कार्य मे पुलिस के जवान से लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर तक के अधिकारियों के द्वारा लगभग 9000 खाद्य पैकेट्स का वितरण किया गया। पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए अन्य स्वयं सेवी संस्थाओ द्वारा पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। पुलिस का यह प्रयास है कि कोई भी बेघर, गरीब एवं असहाय भूखा नही सोय। पुलिस और स्वयं सेवी संस्थाओ द्वारा इस प्रकार के लोगो के भोजन की व्यवस्था करायी जायेगी। अब तक कुल 30 तीस हजार खाद्य पैकैट्स का वितरण किया जा चुका है।
💥पुलिस कर्मियों को सक्रंमण से बचाने के लिए मास्क तथा सैनेटाईजर पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध कराये गये। कार्यालय, थानों व पुलिस लाईन परिसर का नियमित रूप सेनेटाईजर किया जा रहा है। पुलिस आयुक्तालय एव पुलिस लाईन में थर्मल इमेजर से स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है ताकि सक्रंमित व्यक्तियों को रोका जा सके।
Comments