बिंदास बोल @ जयपुर : इण्डिया लॉक डाऊन के दुसरे दिन गुरुवार को प्रताप नगर सेक्टर 8 मे सुबह करीब 10 बजे कुछ लोग मास्क लगाकर जरुरत के समान खरीदते नज़र आये तो कुछ देवी उपासना के लिये मन्दिर जाते सडक पर नज़र आये। वही कुछ युवा सरकार के दिशा निर्देश की अवहेलना करते हुए बिना मास्क लगाए सडक के बीचो बीच बेपरवाह होकर बतियाते नज़र आये। इतना ही नही एक मीटर दूरी की धज्जिया उडाते हुए दोनो साथ साथ कार के दरवाजे को छुते हुए दिखाई दिये। पुरा देश लॉक डाऊन है, लोग घरो मे है, लेकिन ये दोनो युवा मस्त मौला बने सड़क पर खडे है। ना कोरोना का भय ना पुलिस का डर ।
फोटो : रीमा गोधा
वही दोपहर करीब 12.30 बजे से भामाशाह मार्ग व रतन सिह मार्ग पर पसरा सन्नाटा। सभी दुकाने बन्द नज़र आई ।
Comments