मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में आईपीएस एसोसिएशन व मेहन्दीपुर बालाजी धाम ने दिया योगदान


फोटो : मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत किशोरपुरी चेक देते


बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग और प्रभावित लोगो की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में आर्थिक सहायता के लिए बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी मे गुरुवार को आईपीएस एसोसिएशन राजस्थान, ज्वैलर एसोसिएशन, धार्मिक-सामाजिक संगठनो व भामशाहो ने योगदान के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।


💥आईपीएस आफिसर्स ने 5 दिन के वेतन देने की घोषणा


आईपीएस एसोसिएशन राजस्थान ने कोरोना से प्रभावित लोगो के लिये राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में गुरुवार को पांच दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। आइपीएस एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष बी.एल. सोनी व सेकेट्री हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि पहले एक दिन का वेतन दिया था लेकिन लॉकडाउन अवधि व समस्या बढ़ने पर पॉंच दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है।


💥ज्वेलर्स एसोसिएशन ने की 51 लाख की मदद


ज्वैलर एसोसिएशन,जयपुर 51 लाख रूपए मदद करेगी। 21 लाख रूपए सीएम सहायता कोष में देंगे, जबकि 31 लाख रुपए की खाद्य सामग्री जरूरत मंदों में वितरित की जाएगी


💥मेहंदीपुर बालाजी धाम भी राहत कोष के लिये आगे आया


मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत किशोरपुरी ने 11 लाख रुपए का चैक दौसा कलक्टर को दिया। साथ ही मेहंदीपुर के बालाजीधाम के भामाशाहो व समाज सेवी प्रेमचंद, पवन कुमार व शिवचरन योगी ने भी जिला कलेक्टर के नाम ग्राम विकास अधिकारी दिनेश आर्य को 21000  रुपये का चेक सौपा। 


💥जैन मन्दिरो ने भी कोरोना राहत कोष मे दिया योगदान


श्री दिगम्बर जैन मंदिर जय जवान कॉलोनी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख रुपए का चैक दिया। वही श्री जैन नाकोडा पार्श्वनाथ तीर्थ द्वारा कोरोना राहत कोष में 11,00,000 ग्यारह लाख का चेक राज्य सरकार को जिला कलेक्टर के माध्यम से दिया गया।


💥पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने भी पीएम फंड मे एक लाख रूपये का चैक दिया है।


Comments