💥बिंदास बोल की जागरुकता मुहिम के तहत सुबह 8 से 9.30 बजे करीब 60 लोगो को कपडा या मास्क लगाने के लिये विन्रमता से समझाया गया
💥 फोटो खींचकर प्रकाशित करने की बजाय दुध की डेयरी कर्मी, पेट्रोल पम्प कर्मचारी व पुलिसकर्मी की मदद से ऐसे लोगो को उसी समय मुह पर मास्क या कपडा लगवाने पर फोकस कर उन्हे सुरक्षित किया..
बिंदास बोल @ जयपुर : सांगानेर स्थित प्रताप नगर सेक्टर 8 का सुबह 8 से 9.30 बजे का आलम ये था कि दुध डेयरी, पैट्रोल पम्प को छोडकर सभी दुकाने बन्द थी फिर भी लोग बिना मास्क लगाये सडको पर घूमते हुए इण्डिया लॉक डाऊन की अवहेलना करते नज़र आये। "कोरोना को हराना है" की मुहीम के तहत बिंदास बोल की सम्पादक रीमा गोधा ने चेतक मार्ग, रतनसिह मार्ग, भामाशाह मार्ग, एक डेयरी बूथ, एक पैट्रोल पम्प पर करीब 60 लोगो को विन्रमता से कपडा या मास्क लगाने व घर पर रहने के लिये जागरूक किया। 💥डेयरी बूथ पर करीब 20 लोगो को समझाया
करीब 8 से 8.30 बजे के बीच चेतक मार्ग स्थित डेयरी बूथ पे हर दो मिनट के बाद कई लोग बिना मास्क या कपडा लगाये दुध लेने पहुच गये, जिनमे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाए व युवा शामिल थे। डेयरीकर्मी व सम्पादक की विन्रम समझाईश से लोगो ने उसी समय रुमाल निकालकर मुह पर बाँधा व कल से मास्क लगाकर दुध डेयरी पर आने का संकल्प लिया।
💥चेतक मार्ग व पैट्रोल पम्प पर करीब 15 लोगो को समझाया
करीब 8.30 से 9 बजे के बीच चेतक मार्ग पर चलने वाले सभी राहगीर बिना मास्क लगाये घूमते नज़र आये। उनसे विनती कर मास्क लगाने को जागरूक किया। इसी समय पैट्रोल पम्प पे भी कई लोग बिना मास्क लगाये व बिना सेनेटाइज़र का प्रयोग कर पैट्रोल लेने पहुच गये। बिंदास बोल की सम्पादक व पैट्रोल पम्प कर्मीयो के सहयोग से सभी को जागरूक किया, कुछ ने तो उसी समय कपडा बाँध लिया और कुछ ने सरकार के दिशा निर्देश की हंसी उडाते हुए बेशर्म होकर अवहेलना करते दिखे।
💥पुलिस के सहयोग से रतनसिह मार्ग व भामाशाह मार्ग मे 25 लोगो को समझाया
करीब 9 से 9.30 बजे के बीच भामाशाह मार्ग, रतनसिह मार्ग व सेक्टर 8 के ब्लॉक न. 84 की सडको पर लोग बिना कारण बिना मास्क लगाये पैदल व प्राइवेट वाहनो पर घूमते नज़र आये। कुछ लोग घर से बाहर निकलकर सडक पर फाल्तू बैठ गये। वहा तैनात पुलिसकर्मी के सहयोग से सम्पादक ने फालतू बैठे लोगो को घर भेजा, मन्दिर जाने वाले लोगो को मास्क लगाने के लिये जागरूक किया। वही किराना की दुकान पर भीड करके खडे लोगो को दूर दूर खडे होने व मास्क लगाने के लिये विनम्रता से समझाया गया।
Comments