बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना योद्धाओ मिडिया व पुलिस प्रशासन की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए धर्म जागृति संस्थान, महानगर जयपुर के महामंत्री जिनेन्द्र गंगवाल (जीतू) की ओर से शुक्रवार को प्रताप नगर थाने मे पुलिसकर्मियो को मास्क बाँटे ।
इस अवसर पर जिनेन्द्र गंगवाल व राजेश जैन ने बताया कि कोरोना योद्धा मिडिया, पुलिस व अन्य पूरे देश की सुरक्षा के लिये कोरोना के कहर के बीच अपनी सेवाए दे रहे है। इनके लिये हम अपना फर्ज निभाते हुए खुद कपडे के ये मास्क बनवाकर कोरोना योद्धाओ को बाँटकर उनका हौसला बढा रहे है। इसके अलावा जो भी निराश्रित या गरीब जरुरतमंद लोग है उन्हे भी मास्क बाँटा जा रहा है। अब तक करीब 1000 मास्क बाँटा जा चुका है। इसमे धर्म जागृति संस्थान महानगर जयपुर के अध्यक्ष राजीव लखना व समाज सेवी राजेन्द्र पटेल का भी सहयोग रहा है।
Comments