पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड ने बाँटे भोजन के पैकेट

बिंदास बोल @ जयपुर : सामाजिक सरोकार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीणा के नेतृत्व मे जयपुर पुलिस की निर्भया स्कवार्ड टीम एवं सामाजिक संस्थाओं ने पुलिस थाना सेज क्षेत्र में रहने वाले कच्ची बस्तियों के मजदूरों को खाने के पैकेट व राशन वितरित किया गया।
इसके अलावा निर्भया स्क्वाड टीम ने ओमा फाऊंडेशन की ओर से हसनपुरा व सेज एरिया मे निराश्रितो को भोजन के पैकेट बाटे ।


इस अवसर पर एडीशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि पुलिस की निर्भया स्क्वाड टीम ने निराश्रित लोगों के रुके रहने वाले स्थान चिन्हित किये हैं। इन स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा निराश्रित लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होने आमजन से अपील की है कि आपको कोई भी निराश्रित व्यक्ति भूखा दिखे तो 100 नम्बर पर इसकी सूचना दें। पुलिस बिना समय गवाये तत्काल सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से उन्हें भोजन उपलब्ध करवाएगी। पुलिस को सामाजिक संस्थाओं द्वारा निराश्रित लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लगातार प्रस्ताव मिल रहे हैं। इन सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा


Comments