बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना योद्धा मिडिया, पुलिस व मेडिकल स्टाफ पूरे देश की सुरक्षा के लिये कोरोना के कहर के बीच अपनी सेवाए दे रहे है। इन कोरोना योद्धाओ की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए समाजिक सरोकार के लिये कदम बढ़ाते हुए समाज सेवी जिनेन्द्र गंगवाल व राजेश जैन ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय मे करीब 2500 मास्क एडिशन डीसीपी सुनीता मीणा को सुपुर्द किये।
इस अवसर पर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सेक्टर 8 के अध्यक्ष व समाज सेवी जिनेन्द्र गंगवाल (जीतू) ने बताया कि कोरोना योद्धाओ के लिये अपना फर्ज निभाते हुए उन्होने कपडे के ये मास्क अपने स्तर पर विशेष कारीगरो से बनवाये है। पिछ्ले 10 दिनो मे करीब 15000 मास्क जयपुर के कई अस्पताल व थानो मे वितरित किये जा चुके है। वही समाज सेवी राजेश जैन ने बताया कि इस समाजिक सरोकार की पहल मे पत्रकार रीमा गोधा का भी सहयोग रहा। इस मौके पर एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर आभार प्रकट किया।
Comments