श्योपुर में दिहाड़ी मजदूर व ठेले वाले को बाँटी राशन सामग्री

बिंदास बोल @जयपुर :  मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान द्वारा कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान प्रताप नगर क्षेत्र की गणेश नगर, दीपक कॉलोनी, श्योपुर में रहने वाले दिहाड़ी मजदुर, ठेले वाले, बेलदारी करने वाले गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट वितरित किये जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक, मसाले, तेल, आदि पैक किये I इस कार्य में केंद्रीय विद्यालय की कला शिक्षिका डॉ.तरुणा, प्रधानध्यापक कन्हैया लाल ने भी सहयोग दिया है I  इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष से.नि. आरएएस एन.एल.वर्मा, महासचिव दुर्गा वर्मा, आशा सहयोगिनी कमला देवी, गणेश, भास्कर, सामाजिक कार्यकर्ता कौशल किशोर वर्मा उपस्थित रहे I


Comments