💥आई आई एस डीम्ड विश्वविद्यालय ने छात्रों के उत्साह को देखते हुए चार बैच और बढ़ाए गये
बिंदास बोल @ जयपुरःआई आई एस डीम्ड विश्वविद्यालय की ओर से डेटा एनालिसिस पर आॅनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। शोध कार्य से जुड़े डाटा का आंकलन एवं विक्ष्लेशण करने संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम पहले 27 अप्रैल से 3 मई के बीच आॅनलाइन चलाया जाने वाला था लेकिन छात्रो के उत्साह को देखते हुए अब इस कार्यक्रम के पांच बैच चलाए जाएंगे जो कि 27 अप्रैल से 11 मई के बीच आॅनलाइन चलाए जाएंगे । इस कार्यक्रम के लिए अभी तक 700 से भी अधिक रजिस्ट्रशन हो चुके है जबकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के रिसर्च, इनोवेशन एवं ट्रेनिन्ग सेंटर की ओर से संचालित किया जा रहा है। सेंटर के निर्देशक व कार्यक्रम संयोजक प्रोफसेर के एस शर्मा ने जानकारी दी की इस कार्यक्रम में छात्र, शोधार्थी, शिक्षकगण एवं प्रोफेश्नल्स भी भाग ले सकते हैं। प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में एनालिसिस टूलपैक, मैगास्टैट, एक्सैल स्टैट आदि टूल्स की मदद से एम एस एक्सेल पर डाटा का आंकलन व विक्ष्लेशण संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी एवं कार्यक्रम के पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
Comments