हाइड्रा मीडिया अवार्ड 2020 सीजन 2 का आयोजन होगा अगस्त मे

कोरोना कहर के बीच लोक डाऊन 2 के दौरान हाइड्रा मीडिया कम्युनिकेशन नेटवर्क की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाईन मिटिंग का आयोजन किया गया। इसमे इस साल होने वाले राज्य के प्रतिष्ठित हाइड्रा मीडिया अवार्ड 2020 सीजन 2 पर चर्चा हुई। इस मौके पर हाइड्रा मीडिया कम्युनिकेशन नेटवर्क के अभिषेक सक्सेना ने बताया की हाइड्रा मीडिया अवार्ड पत्रकार साथियो को समर्पित है, जो अगस्त माह मे आयोजित किया जायेगा। ये अवार्ड प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया से जुड़े लोगो के लिए है।इसके जजमेंट की ज़िम्मेदारी मधुलिका सिंह ( दैनिक नवज्योती ), प्रदीप आज़ाद ( दा फैक्ट इंडिया ), नवल शर्मा ( राज मीडिया टाइम्स ), दीपक शर्मा (कानून व्यवस्था ) दी गई है। इस अवार्ड फंक्शन को होस्ट एंकर अप्लव सक्सेना और एंकर दृषा छतवानी करेंगे। इसके सयोजन की ज़िम्मेदारी डॉ भार्गवी जगधारी को दी गई है। ये अवार्ड प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया से जुड़े लोगो के लिए है। जिस के लिए मीडिया से जुड़े व्यक्ति संपर्क कर सकते है। इस वर्ष इस अवार्ड फंक्शन मे कोरोना महामारी के समय लोगो की मदद करने वाले भामाशाहो और कर्मवीरो को भी सम्मानित किया जायेगा।


Comments