💥लाॅक डाउन का उल्लंघन करने पर 306 अनाधिकृत वाहन, अब तक कुल 13,700 वाहन जब्त।
💥धारा 144 सी.आर.पी.सी. के उल्लंघन पर 18 गिरफ्तार, अब तक 492 व्यक्ति गिरफ्तार।
💥रमजान एवं अक्षय तृतीया पर धर्म गुरूओं के माध्यम से आमजन को अपील। बिंदास बोल @ जयपुर : परकोटा चारदीवारी क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खो-नागोरियान, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रापथ, करणी विहार, विधाधर नगर, मुहाना, श्यामनगर, ब्रह्मपुरी, मालपुरा गेट, करधनी, सदर, महेश नगर, आमेर एवं प्रतापनगर क्षेत्र तक के चिन्हित क्षेत्र में कफ्र्यू लागू किया गया है।कफ्र्यू क्षेत्रों में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया है। शहर में यातायात पुलिस व थानों द्वारा 498 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है। जयपुर शहर मे कोरोना वायरस की रोकथाम हतेु अब तक 28 थाना क्षेत्रा मे पूर्ण/आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया हैं। जिसकी सख्ती से पालना की जा रही है। लाॅक डाउन उल्लंघन पर 306 अनाधिकृत वाहन जब्त, अब तक कुल 13,700 वाहन जब्त। जयपुर शहर में लाॅक डाउन के दौरान प्राईवेट एवं सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, मिनी बस, आटो टैक्सी एवं ई-रिक्षा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए 498 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है तथा लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर जयपुर शहर में कुल 306 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्यवाही में कुल 13,700 दुपहिया एव चैपहिया वाहन जब्त किया गया है।
लाॅक डाउन का उल्लघंन करने पर 18 व्यक्ति गिरफ्तार व अब तक कुल 492 गिरफ्तार
आमजन को जागरुक करने के बावजूद भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करने पर 24 अप्रेल को पुलिस द्वारा 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जयपुर शहर लाॅक डाउन व धारा 144 सी.आर.पी.सी. का उल्लघंन पर विभिन्न प्रकरणों व निरोधा त्मक कार्यवाही में अब तक कुल 492 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
ड्रोन के जरिये कफ्र्यू क्षेत्रो पर नजर
कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रो में ड्रोन कैमरों के माध्यम से गली, मौहल्लों, सोशल डिस्टेंसिंग व लोगों की आवाजाही एवं लाॅक डाउन की पूर्णतय पालना के लिए निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरों का लाइव माॅनिटिरिंग अभय कमाण्ड सेन्टर द्वारा की जा रही है। ड्रोन कैमरो की रिकाॅडिग के आधार पर लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।
धर्म गुरूओं द्वारा आमजन से अपील रमजान व अक्षय तृतीया के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु घोषित लाॅक डाउन व कफ्र्यू की पालना हेतु धर्म गुरूओ के माध्यम से आमजन से अपील की गयी है। रमजान व अक्षय तृतीया के दौराना सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने व धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना या नमाज हेतु एकत्रित होने पर पूर्ण रोक जारी रखने में पर सभी पक्ष सहमत हुए। रमजान माह मे घर रहकर परिवारजनों के साथ ही नमाज अदा करने की समझाईज धर्म गुरूओं के माध्यम से की जा रही है।
अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही व निगरानी
जयपुर शहर में सोशल मीड़िया के माध्यम कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सैल व साईबर ब्रांच द्वारा निरतंर निगरानी रखी जा रही है। कोरानेो के संबंध में सोशल मीड़िया पर अफवाह फैलाने के संबंध में अब तक 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
💥निर्भया स्क्वाड महीला गशती दल द्वारा कोरोना वायरस के मध्यनजर आम लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। निर्भया स्क्वाॅड द्वारा गश्त निगरानी के साथ-साथ कोरोना वायरस सुरक्षा के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है। लाॅक डाउन के दौरान कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए अहम सामाजिक दूरी बनाने के उद्देश्य से जयपुर शहर में पुलिस द्वारा लोगो को जागरूक व पे्ररित किया जाकर की सुनिश्चिता की जा रही है।
कार्यालय, थानों व पुलिस लाईन परिसर का नियमित रूप सेनेटाईजर किया जा रहा है। सभी पुलिसकर्मियों को डयूटी के दौरान मास्क पहनने, सेनेटाईजर का उपयोग करने तथा डयूटी के दौरान एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
Comments