बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना कहर के बीच कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र रामगंज की स्थिति का जायजा लेने आये केंद्रीय दल ने पुलिस की निर्भया स्कवॉड टीम के कार्यों की उन्मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने केंद्रीय दल को निर्भया स्कवॉड टीम द्वारा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में किए जा रहे शक्ति प्रदर्शन व जागरूकता अभियान के बारे मे अवगत कराया।
पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय दल को जानकारी देते हुए बताया कि कमिशनरेट की निर्भया स्कवॉड टीम मे करिब 200 महिला पुलिसकर्मी शमिल है, जिसकी नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना है। निर्भया स्क्वाड टीम की 80 महिला पुलिसकर्मी 40 मोटरसाइकिल पर सायरन की गूँज के बीच 12 घन्टे रोजाना कर्फ्यू ग्रस्त इलाको मे फ्लैग मार्च कर रही हैं। इनके पास पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी है जिसके माध्य्म से ये महिला पुलिसकर्मी लोगों को घरों में रहने, आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करने की एवं घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की लगातार अपील कर रही हैं। इसके अलावा निर्भया स्क्वाड टीम सामाजिक सरोकारों की दिशा में कदम बढ़ाते हुये गरीब बेसहारा लोगों को भोजन भी उपलब्ध करवा रही है, तो कभी वृद्धआश्रम में जाकर बुजुर्गों की कुशलक्षेम पूछकर उन्हें मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य आवश्यक चीज़े उपलब्ध करवा रही हैं।
कमीशनर श्रीवास्तव ने बताया कि ये सभी कार्य नोडल अधिकारी सुनीता मीना के निर्देशन मे संपादित किये जा रहे है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लाम्बा, पुलिस उपायुक्त उत्तर डॉ राजीव पचार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता भी उपस्थित थे।
Comments