बिंदास बोल @ जयपुर : यातायात पुलिस ने चेक प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु बनाई रणनीति। लॉक डाउन चेक प्वाइंट सेनेटाइज किए जा रहे है । चेक प्वाइंट पर रखे बैरिकेड चेयर टेबल पर किया जा रहा है केमिकल का छिड़काव। झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया व्यापार संघ झोटवाड़ा के सौजन्य से प्राप्त 100 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड ,12 हैंड स्प्रे मशीन 5 लीटर ,10 हैंड स्प्रे मशीन 1 लीटर, 144 हैंड रब सैनिटाइजर प्राप्त हुआ है। सभी यातायात निरीक्षकों को मिले निर्देश पॉइंट टू प्वाइंट पहुंचकर किया जाए छिड़काव । यातायात निरीक्षकों द्वारा प्वाइंट पर पहुंचकर छिड़काव के साथ साथ तैनात पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव हेतु सरकार के निर्देशों की ब्रीफिंग की जा रही है ।
Comments