💥रमजान एवं अक्षय तृतीया के दौरान लाॅक डाउन की पालना की अपील हेतु धर्मगुरूओ के साथ बैठक
💥धारा 144 सी.आर.पी.सी. के उल्लंघन पर 11 गिरफ्तार, अब तक 351 व्यक्ति गिरफ्तार
बिंदास बोल @ जयपुर : रमजान व अक्षय तृतीया के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु घोषित लाॅक डाउन व कफ्र्यू की पालना के संबंध में आज विभिन्न धर्म गुरूओं के साथ कलेक्ट्रेट सभा भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में धर्म गुरूओं के साथ-साथ जिला कलेक्टर व पुलिस आयुक्त जयपुर सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न धर्म गुरूओं द्वारा रमजान व अक्षय तृतीया के दौरान सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने व कोरोना के खिलाफ सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना का निर्णय लिया। बैठक में धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना या नमाज हेतु एकत्रित होने पर पूर्ण रोक जारी रखने पर सभी पक्ष सहमत हुये। सभी पक्षों द्वारा सामाजिक स्तर पर सोशल मीड़िया के माध्यम से जागरूकता एवं मस्जिदों में अजान के पश्चात् लगातार घोषणा करते रहने का निर्णय लिया गया।
💥थाना मालपुरा गेट के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू
परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खो-नागोरियान, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रापथ, करणी विहार, विधाधर नगर, मुहाना एवं पुलिस थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में शंकर नगर पुलिया से कृष्णा मैरिज गार्डन तक का उतरी भाग, कृष्णा मैरिज गार्डन से कागदीवाडा पुलिया तक का पूर्वी भाग, शंकर नगर पुलिया से कागदीाडा पुलिया तक का पश्चिमी भाग मय सम्पूर्ण शंकर नगर तक व पुलिस थाना मालपुरा गेट सांगानेर जयपुर में जामा मस्जिद से पश्चिम दिशा में स्थित हाजी अब्दुल वहीद देशवानी का मकान नम्बर 13/2, कागजी मौहल्ला से सम्पूर्ण वीआईपी गली का क्षेत्र तथा जामा मस्जिद से दक्षिण दिशा में स्थित शकूर का मकान व तेजाजी के मन्दिर, कागजी मौहल्ला तक के सम्पूर्ण क्षेत्र में कफ्र्यू लागू किया गया है। आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया है।
💥ड्रोन कैमरों से निगरानी
कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रो में ड्रोन कैमरों के माध्यम से गली, मौहल्लों, सोशल डिस्टेंसिंग व लोगों की आवाजाही एवं लाॅक डाउन की पूर्णतय पालना के लिए निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरों का लाइव माॅनिटिरिंग अभय कमाण्ड सेन्टर द्वारा की जा रही है। ड्रोन कैमरो की रिकाॅडिग के आधार पर लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।
💥लाॅक डाउन उल्लंघन पर 404 अनाधिकृत वाहन जब्त, अब तक कुल 12,419 वाहन जब्त
जयपुर शहर में लाॅक डाउन घोषणा के बाद से प्राईवेट एवं सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, मिनी बस, आॅटो टैक्सी एवं ई-रिक्षा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए 262 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है तथा लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर जयपुर शहर में कुल 404 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्यवाही में कुल 12,419 दुपहिया एवं चैपहिया वाहन जब्त किये गये है।
💥धारा 144 का उल्लघंन करने पर 11 व्यक्ति गिरफ्तार व अब तक कुल 351 गिरफ्तार
आमजन को जागरुक करने के बावजूद भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करने पर आज 20 अप्रेल को पुलिस द्वारा 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जयपुर शहर लाॅक डाउन व धारा 144 सी.आर.पी.सी. का उल्लघंन पर अब कुल 351 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
💥क्वांरटाईन सेन्टर
कोरोना वायरस संक्रमति व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री एवं सम्पर्क में आये हुये व्यक्तियों को 12 क्वारांटाईन केन्द्रो में रखा गया है। सभी क्वारांटाईन केन्द्रों पर कोविड-19 से सुरक्षा के लिए जारी प्रोटोकाॅल की पालना हेतु राउण्ड दा क्लाॅक पुलिस बल नियोजित किया गया है। उक्त पुलिस बल क्वारंटाईन केन्द्र परिसर मे ही रहेगा तथा पुलिस बल का क्वारांटाईन केन्द्रो से घर/थाना पर आना जाना पूर्णतया निषेध रहेगा। सभी क्वारांटाईन केन्द्रो पर पुलिसकर्मियों को मास्क, दस्ताने एव सेनेटाईजर उपलब्ध करवाये गये। केन्द्रो पर आर.ए.सी पुलिस बल भी तैनात की गयी है। उक्त व्यवस्था की सम्पूर्ण निगरानी पुलिस उपायुक्त, मेट्रो द्वारा की जा रही है।
‘‘शेल्टर होम’’:- जयपुर शहर में पलायन कर अन्य जिलो व राज्यों से आ रहे दिहाडी मजदूरों के ठहरने एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु विभिन्न-विभिन्न थाना क्षेत्र में शेल्टर होम स्थापित किये गये है। शेल्टर होम में बाहरी राज्यों/जिलों से पलायन कर आ रहे 1676 मजदूरों को ठहराया गया हैं। जिसमें राज्य के 261 व विभिन्न राज्यों के 1415 लोगों को व्यवस्था की गयी है। शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाकर निरतंर गश्त एवं निगरानी जारी है, जिससे लोगों का पलायन रोका जा सकें।
Comments