महिला पुलिस के फ्लेग मार्च मे निकली यमराज व कोरोना की लाईव झांकी 

💥नोडल अधिकारी सुनीता मीना के नेतृत्व मे प्रताप नगर मे हुआ निर्भया स्क्वाड टीम का फ्लेग मार्च


💥पत्रकार रीमा गोधा ने नोडल अधिकारी को माता जी की चुनरी ओढाकर शुरू हुआ पित्रेश्वर महादेव मन्दिर से फ्लेग मार्च


💥हिन्दू, मुस्लिम, सिख व जैन सभी धर्म एक साथ तिरंगा लहराते हुए वन्दे मातरम, गो कोरोना गो, निर्भया स्क्वाड जिन्दाबाद के नारे लगाते आये नज़र 


💥निर्भया स्क्वाड पुलिस टीम का हौसला बढ़ाने के लिये महिलाओ ने हर घर के बाहर सजाई रंगोली


💥कोरोना योद्धाओ की सुरक्षा के लिये प्रताप नगर के करीब 50 परिवारो ने निर्भया स्क्वाड टीम की उतारी आरती


💥 प्रताप नगर वासियो ने छतो, बालकोनी व पोर्च से कोरोना व यमराज की लाईव झाकी पर बरसाये हजारो फूल


💥करीब 20 परिवारो ने अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस सुनीता मीना व एसएचओ प्रताप नगर को साफ़ा, पगडी, दुपट्टाा, माला, चुनरी व शोल ओढाकर किया सम्मान


बिंदास बोल @ जयपुर : प्रताप नगर सेक्टर 8 का आलम ये था की सायरन की आवाज के साथ वन्दे मातरम की गूँज के बीच लाईव झांकी ने लोगो को कोरोना से सतर्क रहने के लिये किया जागरूक। ये नजारा था प्रताप नगर सेक्टर 8 मे जयपुर पुलिस कमिशनरेट की निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम के फ्लेग मार्च का।


फ्लेग मार्च के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस सुनीता मीना के नेतृत्व मे कोरोना व यमराज की लाईव झांकी के मध्यम से लोगो को घरो मे रहने की अपील की । इस मौके पर सुनीता मीना ने झांकी के जरिए आम जनता को समझाया कि अगर कोई घरो से बाहर निकला तो उसे कोरोना पकड लेगी। फिर यमराज उसे उठा ले जाएगा । इसलिए कोई भी घरो से ना निकले। कोरोना से सतर्क रहे। ये फ्लेग मार्च पितृएश्वर महादेव मन्दिर से रवाना होते हुए 80, 81, 84, 86, 85 ब्लॉक मे घूमती हुई कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र मे पहुचा। हर ब्लॉक की हर गली रंगोली से सजी नज़र आई। निर्भया स्क्वाड टीम का हौसला बढ़ाने के लिये हर ब्लॉक के हर घर की छत व बालकोनी से नारे लगाते हुए स्थानीय लोगो ने फूल बरसाये। पत्रकार रीमा गोधा ने पित्रेश्वर महादेव मन्दिर पर एसएचओ प्रताप नगर पुरुषोत्तम को गणेश जी की प्रतिमा भेटकर व नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त पुुलिस सुनीता मीना को माता रानी की चुनरी ओढाकर पूरी जयपुर पुलिस व कोरोना योद्धा मिडिया व स्वास्थ्य कर्मी की सुरक्षा की मनोकामना करते हुए फ्लेगमार्च का श्रीगणेश किया।


कोरोना लाईव झांकी का उद्घाटन व्यापार मण्डल सेक्टर 8 के अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल व श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सेक्टर 8 के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन व राजेश जैन के सहयोग से सुनीता मीना के नेतृत्व गोपीनाथ अस्पताल के पास हुआ। हर ब्लॉक की हर गली मे फ्लेग मार्च के बीच कोरोना व यमराज की झांकी शानदार प्रदर्शन कर लोगो को जागरुक किया गया। झांकी के दौरान सुनीता मीना ने यमराज से मास्क लगाने की अपील भी की। वही 86 ब्लॉक मे अनोज मलिक के नेतृत्व मे गर्ल्स होस्टल पर जोरदार आतिशबाजी के साथ निर्भया स्क्वाड टीम को सलामी दी। 


Comments