भारद्वाज ने भावुक होकर कहा कि जो काम सांगानेर में 20 सालों से नहीं हुए थे ऐसे सारे काम जैसे पृथ्वीराज नगर का विकास, सिटी पार्क, 4 सरकारी कॉलेज, 18 इंग्लिश मीडियम स्कूल, बीसलपुर का पानी, सैटेलाइट हॉस्पिटल, सड़कों का जाल उन्होंने जनता के बीच रहकर पूरे 5 साल जी तोड़ मेहनत कर करवाया। उन्होंने कहा कि उन्हें भी शायद पूरे 5 साल जनता के बीच रहने के बजाय बड़े नेताओं की जी हुजूरी में रहना चाहिए था।भारद्वाज ने कहा कि अब कभी कोई प्रत्याशी चुनाव हारकर जनता के हित में काम करने की हिम्मत नहीं कर पाएगा।
गौरतलब है कि साँगानेर प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज के हारने के बाद खुद भाजपा कार्यकर्ता यह कह रहे कि एक अच्छा मेहनती इंसान हार गया। सांगानेर में पुष्पेंद्र भारद्वाज के प्रति सहानुभूति का माहौल है हर कोई उनकी मेहनत व काम की तारीफ कर रहा है लेकीन भाजपा के गढ़ होने के कारण चुनाव नहीं जीत पाए। लेकीन 25 साल में सांगानेर में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 97081 मत क़रीबन 40 % वोट के रूप में मिले है।
Comments